रायगढ़: ग्राम कुनकुनी में स्थित वेदांता कोल साइडिंग के सामने एक्सीडेंट की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया. फरार ट्रेलर चालक की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को एक निजी कंपनी में काम करने वाले चार युवक ड्यूटी खत्म करने के बाद शाम करीब छह बजे एक ही बाइक में सवार होकर घर जा रहे थे. इस दौरान साढ़े छह से पौने सात बजे के बीच चारों बाइक सवार युवक वेदांता कंपनी के कुछ दूर पर ही पहुंचे थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने ठोकर मार दी. हादसा इतना जोरदार था कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
मंत्री उमेश पटेल ने पहुंचाया अस्पताल: बुधवार को खरसिया क्षेत्र में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केबिनेट मंत्री उमेश पटेल गए हुए थे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद पटेल अपने काफिले के साथ वापस लौट रहे थे. इस दौरान उन्होंने देखा कि सड़क किनारे चार युवक खून से लथपथ हालत में पड़े हुए हैं. जिसके बाद वे गाड़ी से उतरे और घायलों को अस्पताल भिजवाने की जुगत में लग गए. कुछ ही देर में पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को चपले स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में 3 युवकों को मृत घोषित कर दिया. घायल युवक को विशेष इलाज के लिए रायगढ़ रेफर कर दिया.
Korba news : कोरबा के रिहायशी इलाके में बेलगाम ट्रक का खौफ
एक बाइक में सवार थे चारों युवक: घायल तुलेश्वर के शरीर के बाहरी के अलावे अंदरूनी भाग काफी चोटिल है, इसलिए वह ठीक से बता नहीं पा रहा है. फिर भी उसके कहे अनुसार मृतकों की पहचान मुड़पार निवासी यशवंत पटेल, खरसिया का राकेश पटेल, गोढ़ी निवासी हरिश पटेल के रूप में हुई है. चारों एक ही बाइक में सवार थे. खरसिया चौकी प्रभारी अमिताभ खांडेकर ने घटना स्थल का मुआयना करने के बाद यशवंत, हरीश और राकेश पटेल के शव को खरसिया के सिविल हॉस्पिटल भेजा. जहां उनका पोस्टमॉर्टम किया गया. पुलिस ने अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304 ए के तहत मुकदमा पंजीबद्ध करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है.