रायगढ़: रायगढ़ के किसानों के अच्छे दिन जल्द ही आने वाले हैं. जल्द ही यहां के किसानों को क्रेडिट कार्ड मुहैया कराया जाएगा. कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश किसानों के व्यापक स्तर पर किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए शिविर आयोजित होने जा रहा है. ये शिविर 13 मार्च से 31 मार्च तक हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को लगाया जाएगा. शिविर का आयोजन संबंधित ब्लॉक के जनपद पंचायत कार्यालय में सुबह 11 बजे से किया जाएगा. कलेक्टर ने किसानों को अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ लेकर किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने की अपील की है.
नोडल अधिकारी, अपेक्स बैंक से मिली जानकारी अनुसार रायगढ़ के 69 सहकारी समितियों में 13 मार्च से 31 मार्च के बीच हर विकासखण्ड के जनपद पंचायत में किसान क्रेडिट कार्ड शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में पशु चिकित्सा विभाग, मत्स्य विभाग, उद्यानिकी विभाग और कृषि विभाग के अधिकारी और फील्ड के कर्मचारी मौजूद रहेंगे. किसान हितग्राहियों की पात्रता के आधार पर नियम के अनुसार किसान क्रेडिट कार्ड तैयार किया जाएगा. इसके लिए सभी प्रकार की दस्तावेजी कार्रवाई शिविर स्थल पर ही की जाएगी. शिविर सुबह 11 बजे से शुरू की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Lemongrass cultivation in Chhattisgarh: अब हेल्दी लेमनग्रास बढ़ाएगा छत्तीसगढ़ में किसानों की आय
केसीसी से किसानों को मिलता है ब्याजमुक्त लोन: किसान क्रेडिट कार्ड योजना से किसान कम ब्याज दरों में कृषि संबंधित कार्यों के लिए बैंको से ऋण ले सकते हैं. पशु पालन के लिए 2 लाख तक का लोन 1 प्रतिशत ब्याज दर पर एवं रूपये 2 लाख से अधिक एवं रूपये 3 लाख तक के ऋण 3 प्रतिशत ब्याज दर पर दिया जाता है. मत्स्य पालन व उद्यानिकी कार्यों हेतु 3 लाख तक दिये जाने वाला ऋण, अल्पकालीन कृषि ऋण के समान ब्याज मुक्त (0 प्रतिशत ब्याज दर) होता है.