रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में करंट लगने से हाथी के बच्चे की मौत हो गई. प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) स्टाइलो मंडावी ने बताया " घरघोड़ा तहसील के पुसलदा गांव में 1 साल के हाथी का शव मिला. उसके मंह में करंट का वायर था. करंट लगने से हाथी के बच्चे की मौत हो गई. वनकर्मी मौके पर पहुंचे और पशु चिकित्सकों की एक टीम ने हाथी का पोस्टमॉर्टम किया. "
5 साल में 70 हाथियों की मौत: अधिकारी ने आगे बताया "प्रारंभिक जांच में पता चला है कि 19 हाथियों का एक झुंड गुरुवार रात गांव में भटक गया था. इस दौरान समूह का बछड़ा गन्ने के खेत में बिजली के तार के संपर्क में आ गया और उसकी मौत हो गई. छत्तीसगढ़ में पिछले पांच वर्षों में 70 से अधिक हाथियों की मौत हुई है. जिसका कारण बीमारी और उम्र से लेकर करंट लगने की घटना है. " हाथियों की सबसे ज्यादा मौतें सरगुजा, कोरबा, बलरामपुर, सूरजपुर, रायगढ़, जशपुर और कोरिया जिलों में हुई है. हाथियों की लगातार हो रही मौतों से वन विभाग सवालों के घेरे में है.
जशपुर: बिजली के तार की चपेट में आने से हाथी की मौत
- 1 दिसंबर को जशपुर जिले के कांसाबेल वन क्षेत्र में बिजली की तार के चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई थी.
- 27 नवंबर 2022 को सूरजपुर के घुई वन परिक्षेत्र से एक नर हाथी का शव मिला था. इस हाथी की मौत भी करंट लगने से हुई.
- 21 नवंबर 2022 को रायगढ़ में में एक मादा हाथी का शव मिला था. इस हाथी की मौत करंट लगने से हुई थी. यह घटना रायगढ़ के धरमजयगढ़ वन मंडल की थी.
- लगातार छत्तीसगढ़ में हो रही हाथियों की मौत, चार साल के आंकड़ों से खुलासा: छत्तीसगढ़ में पिछले चार सालों में 50 से ज्यादा हाथियों की मौत हुई है.