ETV Bharat / state

रायगढ़ में करंट लगने से हाथी के बच्चे की मौत - छत्तीसगढ़ में हाथी के बच्चे की मौत

Baby elephant dies रायगढ़ में करंट लगने से हाथी के बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हाथी का बच्चा दल से बिछड़ गया और गन्ने के खेत में चला गया. वहां चरने के दौरान बिजली का तार उसके मुंह में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 5 साल में 70 हाथियों की मौत हुई हैं.

Baby elephant dies of electrocution
करंट लगने से हाथी के बच्चे की मौत
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 12:59 PM IST

Updated : Dec 10, 2022, 1:21 PM IST

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में करंट लगने से हाथी के बच्चे की मौत हो गई. प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) स्टाइलो मंडावी ने बताया " घरघोड़ा तहसील के पुसलदा गांव में 1 साल के हाथी का शव मिला. उसके मंह में करंट का वायर था. करंट लगने से हाथी के बच्चे की मौत हो गई. वनकर्मी मौके पर पहुंचे और पशु चिकित्सकों की एक टीम ने हाथी का पोस्टमॉर्टम किया. "

5 साल में 70 हाथियों की मौत: अधिकारी ने आगे बताया "प्रारंभिक जांच में पता चला है कि 19 हाथियों का एक झुंड गुरुवार रात गांव में भटक गया था. इस दौरान समूह का बछड़ा गन्ने के खेत में बिजली के तार के संपर्क में आ गया और उसकी मौत हो गई. छत्तीसगढ़ में पिछले पांच वर्षों में 70 से अधिक हाथियों की मौत हुई है. जिसका कारण बीमारी और उम्र से लेकर करंट लगने की घटना है. " हाथियों की सबसे ज्यादा मौतें सरगुजा, कोरबा, बलरामपुर, सूरजपुर, रायगढ़, जशपुर और कोरिया जिलों में हुई है. हाथियों की लगातार हो रही मौतों से वन विभाग सवालों के घेरे में है.

जशपुर: बिजली के तार की चपेट में आने से हाथी की मौत

  • 1 दिसंबर को जशपुर जिले के कांसाबेल वन क्षेत्र में बिजली की तार के चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई थी.
  • 27 नवंबर 2022 को सूरजपुर के घुई वन परिक्षेत्र से एक नर हाथी का शव मिला था. इस हाथी की मौत भी करंट लगने से हुई.
  • 21 नवंबर 2022 को रायगढ़ में में एक मादा हाथी का शव मिला था. इस हाथी की मौत करंट लगने से हुई थी. यह घटना रायगढ़ के धरमजयगढ़ वन मंडल की थी.
  • लगातार छत्तीसगढ़ में हो रही हाथियों की मौत, चार साल के आंकड़ों से खुलासा: छत्तीसगढ़ में पिछले चार सालों में 50 से ज्यादा हाथियों की मौत हुई है.

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में करंट लगने से हाथी के बच्चे की मौत हो गई. प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) स्टाइलो मंडावी ने बताया " घरघोड़ा तहसील के पुसलदा गांव में 1 साल के हाथी का शव मिला. उसके मंह में करंट का वायर था. करंट लगने से हाथी के बच्चे की मौत हो गई. वनकर्मी मौके पर पहुंचे और पशु चिकित्सकों की एक टीम ने हाथी का पोस्टमॉर्टम किया. "

5 साल में 70 हाथियों की मौत: अधिकारी ने आगे बताया "प्रारंभिक जांच में पता चला है कि 19 हाथियों का एक झुंड गुरुवार रात गांव में भटक गया था. इस दौरान समूह का बछड़ा गन्ने के खेत में बिजली के तार के संपर्क में आ गया और उसकी मौत हो गई. छत्तीसगढ़ में पिछले पांच वर्षों में 70 से अधिक हाथियों की मौत हुई है. जिसका कारण बीमारी और उम्र से लेकर करंट लगने की घटना है. " हाथियों की सबसे ज्यादा मौतें सरगुजा, कोरबा, बलरामपुर, सूरजपुर, रायगढ़, जशपुर और कोरिया जिलों में हुई है. हाथियों की लगातार हो रही मौतों से वन विभाग सवालों के घेरे में है.

जशपुर: बिजली के तार की चपेट में आने से हाथी की मौत

  • 1 दिसंबर को जशपुर जिले के कांसाबेल वन क्षेत्र में बिजली की तार के चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई थी.
  • 27 नवंबर 2022 को सूरजपुर के घुई वन परिक्षेत्र से एक नर हाथी का शव मिला था. इस हाथी की मौत भी करंट लगने से हुई.
  • 21 नवंबर 2022 को रायगढ़ में में एक मादा हाथी का शव मिला था. इस हाथी की मौत करंट लगने से हुई थी. यह घटना रायगढ़ के धरमजयगढ़ वन मंडल की थी.
  • लगातार छत्तीसगढ़ में हो रही हाथियों की मौत, चार साल के आंकड़ों से खुलासा: छत्तीसगढ़ में पिछले चार सालों में 50 से ज्यादा हाथियों की मौत हुई है.
Last Updated : Dec 10, 2022, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.