ETV Bharat / state

अधिवक्ता संघ रायगढ़ का चुनाव संपन्न, विजयी प्रत्याशियों ने ली शपथ - अधिवक्ता संघ रायगढ़ का चुनाव संपन्न

अधिवक्ता संघ रायगढ़ का चुनाव संपन्न हो गया. साथ ही जीते हुए प्रत्याशियों ने आज शपथ ली.

Advocate swearing in
अधिवक्ता का शपथ ग्रहण
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 9:41 PM IST

रायगढ़:अधिवक्ता संघ रायगढ़ का चुनाव 23 मार्च को देर रात संपन्न हुआ. देर शाम से शुरू हुई मतगणना मतगणना रात 1:00 बजे तक चली. जिसके बाद परिणाम घोषित किए गए.अध्यक्ष पद के लिए कांटे की टक्कर रही और पहले राउंड से ही आगे चल रहे सीनियर एडवोकेट रमेश शर्मा ने पांचवें एवं अंतिम राउंड तक बढ़त बनाए रखे. अंतत: उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजेंद्र पांडेय को 59 मतों से पराजित कर दिया. इसी प्रकार सचिव पद के लिए मुख्य मुकाबला शरद पांडेय एवं आशीष मिश्रा के बीच था, जिसमें शरद पांडेय ने 151 मतों से बाजी मार ली.

अधिवक्ता संघ रायगढ़

वहीं, ग्रंथालय सचिव पद सुशील पोद्दार 50 मतों से विजयी घोषित किये गये.कोषाध्यक्ष पद पर शकुंतला 57 मतों से विजयी हुई. इसी प्रकार सांस्कृतिक एवंं क्रिड़ा सचिव पद पर निशांत चौबे 71 मतों से विजयी घोषित किये गये.साथ ही सह सचिव पद के लिए जानकी प्रसाद पटेल 81 मतों से विजयी हुए.उपाध्यक्ष पद पर नरेन्द्र कुमार प्रधान पूर्व में ही निर्विरोध विजयी घोषित किया गया. महिला उपाध्यक्ष (कनिष्ठ) राजश्री अग्रवाल 89 मतों से विजयी घोषित हुई हैं.

यह भी पढ़ें: राजनांदगांव में सूने मकानों में चोरी करता था एमपी का चोर, पुलिस ने बालाघाट से किया गिरफ्तार

वहीं, कार्यकारिणी सदस्य में अजित कुमार पटेल को 299 मत, नीलम मेहर 269 मत, अर्शनिक कौर बग्गा 251, आशीष शर्मा 231 मत, तन्मय बनर्जी 230 मत और शकुंतला विश्वकर्मा 226 मत पाकर विजयी घोषित हुए.आज अधिवक्ता सभा कक्ष में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. जहां पर जिला अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, सचिव, ग्रंथालय सचिव, कोषाध्यक्ष, सांस्कृतिक एवंं क्रिड़ा सचिव, उपाध्यक्ष, महिला उपाध्यक्ष (कनिष्ठ) और कार्यकारिणी सदस्यो ने शपथ ग्रहण की और अधिवक्ता हित में काम करने की बात कही.

रायगढ़:अधिवक्ता संघ रायगढ़ का चुनाव 23 मार्च को देर रात संपन्न हुआ. देर शाम से शुरू हुई मतगणना मतगणना रात 1:00 बजे तक चली. जिसके बाद परिणाम घोषित किए गए.अध्यक्ष पद के लिए कांटे की टक्कर रही और पहले राउंड से ही आगे चल रहे सीनियर एडवोकेट रमेश शर्मा ने पांचवें एवं अंतिम राउंड तक बढ़त बनाए रखे. अंतत: उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजेंद्र पांडेय को 59 मतों से पराजित कर दिया. इसी प्रकार सचिव पद के लिए मुख्य मुकाबला शरद पांडेय एवं आशीष मिश्रा के बीच था, जिसमें शरद पांडेय ने 151 मतों से बाजी मार ली.

अधिवक्ता संघ रायगढ़

वहीं, ग्रंथालय सचिव पद सुशील पोद्दार 50 मतों से विजयी घोषित किये गये.कोषाध्यक्ष पद पर शकुंतला 57 मतों से विजयी हुई. इसी प्रकार सांस्कृतिक एवंं क्रिड़ा सचिव पद पर निशांत चौबे 71 मतों से विजयी घोषित किये गये.साथ ही सह सचिव पद के लिए जानकी प्रसाद पटेल 81 मतों से विजयी हुए.उपाध्यक्ष पद पर नरेन्द्र कुमार प्रधान पूर्व में ही निर्विरोध विजयी घोषित किया गया. महिला उपाध्यक्ष (कनिष्ठ) राजश्री अग्रवाल 89 मतों से विजयी घोषित हुई हैं.

यह भी पढ़ें: राजनांदगांव में सूने मकानों में चोरी करता था एमपी का चोर, पुलिस ने बालाघाट से किया गिरफ्तार

वहीं, कार्यकारिणी सदस्य में अजित कुमार पटेल को 299 मत, नीलम मेहर 269 मत, अर्शनिक कौर बग्गा 251, आशीष शर्मा 231 मत, तन्मय बनर्जी 230 मत और शकुंतला विश्वकर्मा 226 मत पाकर विजयी घोषित हुए.आज अधिवक्ता सभा कक्ष में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. जहां पर जिला अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, सचिव, ग्रंथालय सचिव, कोषाध्यक्ष, सांस्कृतिक एवंं क्रिड़ा सचिव, उपाध्यक्ष, महिला उपाध्यक्ष (कनिष्ठ) और कार्यकारिणी सदस्यो ने शपथ ग्रहण की और अधिवक्ता हित में काम करने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.