ETV Bharat / state

Advocates rally in Raigarh: रायगढ़ तहसील परिसर में वकीलों ने निकाली रैली - tehsildar lawyer dispute in raigarh

रायगढ़ में अधिवक्ताओं ने विशाल रैली निकाली है. इनकी 10 प्रमुख मांगें हैं. अधिवक्ताओं ने कहा कि, रायगढ़ बार एसोसिएशन की इस लड़ाई में हम सभी साथ हैं और आगे भी तन-मन-धन से सहयोग करते रहेंगे.

Advocates rally in Raigarh
रायगढ़ में अधिवक्ताओं की रैली
author img

By

Published : Feb 20, 2022, 6:30 PM IST

Updated : Feb 20, 2022, 8:03 PM IST

रायगढ़: अधिवक्ताओं ने रायगढ़ के अंबेडकर चौक से शहर में रैली निकाली. इर रैली में अन्य जिलों से भी अधिवक्ता शामिल हुए. वकीलों ने अपनी मांगों को लेकर अपर कलेक्टर आरए कुरूवंशी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन में 10 मुख्य मांगें हैं. जिसमें प्रमुख मांग- राजस्व अधिकारियों का कोर्ट बंद करना, सभी सरकारी कार्यालयों में सीसीटीवी लगाना, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट कानून लागू करना, सभी राजस्व कर्मचारियों की संपत्ति की जांच कराने की मांग और अन्य मांगें की गई है.

रायगढ़ तहसील परिसर में वकीलों ने निकाली रैली

यह भी पढ़ें: बस्तर में डी पुरंदेश्वरी का डेरा...छत्तीसगढ़ में 32% आदिवासी वोट के सहारे चुनावी नैया पार लगाएगी भाजपा!

तहसीलदार-वकील विवाद पर मचा था घमासान
बीते 10 फरवरी को तहसीलदार सुनील अग्रवाल और अधिवक्ता जितेंद्र शर्मा के बीच किसी केस को लेकर विवाद हो गया था. तहसीलदार ने अधिवक्ता को अपने चैंबर से बाहर निकाल दिया और अपमानित भी किया था. अधिवक्ता ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों को अपने साथ हुए अभद्र व्यवहार को लेकर जानकारी दी. बार एसोसिएशन को जानकारी मिलते ही अगले दिन अधिवक्ताओं के हुजूम ने तहसील कार्यालय में जाकर अपना विरोध दर्ज कराया. इसी बीच तहसील कर्मचारी और अधिवक्ताओं के बीच धक्का-मुक्की बढ़ गई. घटना के बाद तहसील के कर्मचारियों ने अधिवक्ताओं के खिलाफ चक्रधर नगर थाने में लिखित शिकायत की थी. इसके बाद पांच वकीलों पर केस दर्ज हुआ था.

आवेदन पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई-वकील संघ
अधिवक्ताओं का आरोप है कि, हमने लिखित में शिकायत की है. हमारे आवेदन पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. इस बात से नाराज अधिवक्ताओं ने आज विशाल रैली का आयोजन किया है. अंबेडकर चौक से रैली निकाली गई और तहसील कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ, नारों के साथ शहर के मुख्य चौक-चौराहों से होते हुए अंबेडकर चौक में समापन किया गया. अधिवक्ताओं ने कहा कि रायगढ़ बार एसोसिएशन की इस लड़ाई में हम सभी साथ हैं और आगे भी तन-मन-धन से सहयोग करते रहेंगे.

रायगढ़: अधिवक्ताओं ने रायगढ़ के अंबेडकर चौक से शहर में रैली निकाली. इर रैली में अन्य जिलों से भी अधिवक्ता शामिल हुए. वकीलों ने अपनी मांगों को लेकर अपर कलेक्टर आरए कुरूवंशी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन में 10 मुख्य मांगें हैं. जिसमें प्रमुख मांग- राजस्व अधिकारियों का कोर्ट बंद करना, सभी सरकारी कार्यालयों में सीसीटीवी लगाना, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट कानून लागू करना, सभी राजस्व कर्मचारियों की संपत्ति की जांच कराने की मांग और अन्य मांगें की गई है.

रायगढ़ तहसील परिसर में वकीलों ने निकाली रैली

यह भी पढ़ें: बस्तर में डी पुरंदेश्वरी का डेरा...छत्तीसगढ़ में 32% आदिवासी वोट के सहारे चुनावी नैया पार लगाएगी भाजपा!

तहसीलदार-वकील विवाद पर मचा था घमासान
बीते 10 फरवरी को तहसीलदार सुनील अग्रवाल और अधिवक्ता जितेंद्र शर्मा के बीच किसी केस को लेकर विवाद हो गया था. तहसीलदार ने अधिवक्ता को अपने चैंबर से बाहर निकाल दिया और अपमानित भी किया था. अधिवक्ता ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों को अपने साथ हुए अभद्र व्यवहार को लेकर जानकारी दी. बार एसोसिएशन को जानकारी मिलते ही अगले दिन अधिवक्ताओं के हुजूम ने तहसील कार्यालय में जाकर अपना विरोध दर्ज कराया. इसी बीच तहसील कर्मचारी और अधिवक्ताओं के बीच धक्का-मुक्की बढ़ गई. घटना के बाद तहसील के कर्मचारियों ने अधिवक्ताओं के खिलाफ चक्रधर नगर थाने में लिखित शिकायत की थी. इसके बाद पांच वकीलों पर केस दर्ज हुआ था.

आवेदन पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई-वकील संघ
अधिवक्ताओं का आरोप है कि, हमने लिखित में शिकायत की है. हमारे आवेदन पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. इस बात से नाराज अधिवक्ताओं ने आज विशाल रैली का आयोजन किया है. अंबेडकर चौक से रैली निकाली गई और तहसील कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ, नारों के साथ शहर के मुख्य चौक-चौराहों से होते हुए अंबेडकर चौक में समापन किया गया. अधिवक्ताओं ने कहा कि रायगढ़ बार एसोसिएशन की इस लड़ाई में हम सभी साथ हैं और आगे भी तन-मन-धन से सहयोग करते रहेंगे.

Last Updated : Feb 20, 2022, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.