रायगढ़: नंदकुमार कुमार पटेल स्मृति विश्वविद्यालय में नामांकन को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है. छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने बताया कि नए सत्र के लिए मई महीने में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. फिलहाल यूनिवर्सिटी के लिए बिल्डिंग और शिक्षक की कमी है, इसके लिए व्यवस्था की जा रही है. नमांकन के बाद क्लास के लिए किरोड़ीमल गवर्नमेंट कॉलेज की नई हॉस्टल बिल्डिंग या केआईटी के पुराने भवन का उपयोग किया जा सकता है.
मई में शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया
रायगढ़ यूनिवर्सिटी के लिए कोई स्थाई भवन नहीं है. ऐसे में एडमिशन को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. नए सत्र में प्रवेश को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने बताया कि '2020-21 के नए सत्र के लिए मई में ही प्रवेश शुरू कर दिए जाएंगे'.
विशेषज्ञों की टीम ने की थी जांच
उन्होंने बताया कि 'यूनिवर्सिटी का यह पहला सत्र होगा. यूनिवर्सिटी शुरू करने के लिए विशेषज्ञों की टीम रायगढ़ आकर जांच कर चुकी है. इसके संचालन के लिए सरकारी भवन का उपयोग किया जाएगा'.