रायगढ़: कोरोना वायरस की आड़ में मेडिकल स्टोर में अब कालाबाजारी का धंधा शुरू हो गया है. मेडिकल स्टोर पर उचित दामों में सैनिटाइजर और मास्क बेचे जा रहे हैं, जिसपर रोक लगाने के लिए शनिवार को कई मेडिकल शॉप पर प्रशासन ने छापेमारी की, जिसमें बड़ी संख्या में मास्क और सैनिटाइजर जब्त किया गया है.
कोरोना वायरस की वजह से लोगों के बीच मास्क और सैनिटाइजर की डिमांड बढ़ गई है. ऐसे में मेडिकल स्टोर और उससे संबंधित दुकानों में महंगी कीमतों पर इसकी बिक्री की जा रही है.वहीं माल की कमी बताकर भी सैनिटाइजर और मास्क को ज्यादा कीमतों पर बेचा जा रहा है.
सैनिटाइजर और मास्क की हो रही कालाबाजारी
इस मामले की शिकायत जब जिला प्रशासन की टीम को मिली, तो इस पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई. वहीं एसडीएम ने अपने प्रशासनिक टीम के साथ कई मेडिकल शॉप पर छापेमारी की, जहां कालाबाजारी का धंधा जारी था. 300 रुपये की चीज 400 रुपए में बेचने और MRP से अधिक मूल्य पर बेचकर आम लोगों के साथ छलावा किया जा रहा था.