रायगढ़ : मंगलवार की सुबह खरसिया के पुरानी बस्ती हनुमान चौक के पास लूट की वारदात हुई. तीन लड़के व्यवसायी संजय मित्तल (businessman in Raigarh ) का रास्ता रोककर मारपीट किए और उनके पास रखे 45 हजार रूपये लूटकर भाग गये. व्यवसायी संजय मित्तल अपने परिचितों से भेंट कर उन्हें दिवाली की बधाई देकर वापस अपने घर लौट रहे थे. घटना की सूचना के तत्काल बाद चौकी प्रभारी खरसिया अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे. पीड़ित संजय मित्तल से घटना के संबंध में पूछताछ कर आरोपियों के जानकारी लेकर विवेचना में आरोपियों की तलाश की गई.
लूटपाट करने वाले पुरानी बस्ती के आदतन बदमाश के लड़के विकास यादव , आकाश उर्फ मोनु वैष्णव और पिन्टु मिश्रा के होने की जानकारी मिली. जिनकी पतासाजी के लिए एसडीओपी खरसिया निमिषा पांडे के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी खरसिया अलग-अलग क्षेत्र में स्टाफ लगाया. घटना के कुछ घंटे बाद मुखबिर की सूचना पर झाराडीह के पास एक गैरेज में दबिश देकर तीनों ही आरोपियों को धर दबोचा गया. तीनों सुनसान इलाके के गैरेज में छिपे हुये थे. तीनों से लूट की रकम 45 हजार रूपये बरामद की गई (Accussed Arrested for robbery ) है.
ये भी पढ़ें- पत्नी बनने से इनकार करने पर हत्या
कैसे हुई थी वारदात : व्यापारी संजय मित्तल दिवाली मिलन के बाद लाला राठौर के घर से पैदल वापस अपने घर जा रहा था. सुबह करीब 4.30 बजे जैसे ही संजय पुरानी बस्ती चौक के पास पहुंचा. तीन लड़कों ने उनका रास्ता रोका और मारपीट की. इस दौरान व्यापारी के पर्स में रखे 45 हजार रुपए लूट लिए.घटना के बाद व्यापारी ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद खरसिया पुलिस ने पतासाजी के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.Raigarh crime news