ETV Bharat / state

ट्रक रोक ड्राइवर से लूटा 25 टन सरिया, ओडिशा से 2 आरोपी गिरफ्तार - नवागढ़ अंबिकापुर

रायगढ़ के धरमजयगढ़ में एक ट्रक ड्राइवर से लगभग 10 लाख रुपए से ज्यादा का सरिया लूटने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ओडिशा के रहने वाले हैं, जिन्होंने ड्राइवर को बंदी बनाते हुए ट्रक से 25 टन सरिया लूट लिया और ड्राइवर को बसना के पास छोड़कर भाग निकले.

Accused of robbing Sariya in Dharamjaigarh arrested from Odisha
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 7:34 AM IST

Updated : Oct 16, 2020, 1:15 PM IST

रायगढ़: धरमजयगढ़ में एक ट्रक ड्राइवर से 25 टन सरिया लूटकर उसे खपाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी ओडिशा के बरगढ़ के रहने वाले हैं. दोनों ने ड्राइवर को बंधक बनाकर लूट की वारदार को अंजाम दिया और फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख 20 हजार रुपये नकद और एक चारपहिया वाहन जब्त किया है.

ओडिशा से 2 आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें-रायपुर: आरंग पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाया हत्या की गुत्थी, 3 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि अंबिकापुर के नवागढ़ के रहने वाले मो. अजहर खान ने धरमजयगढ़ से 25 टन सरिया की लूट होने की रिपोर्ट 16 सितंबर को दर्ज कराई थी. अजहर खान का ड्राइवर मो. नवसाद अंसारी 12 सितंबर को अजय रोलिंग मिल पूंजीपथरा से 9 लाख 83 हजार की कीमत का 25 सरिया लेकर अंबिकापुर के लिए निकला था. रात तकरीबन 9.30 बजे ड्राइवर ने फोन कर बताया कि कुछ ही देर में वो धरमजयगढ़ पहुंच जाएगा. उसके बाद ड्राइवर से संपर्क नहीं हो पाया. 13 सितंबर को रात 9 बजे के लगभग ड्राइवर ने दूसरे फोन से ट्रक मालिक को बताया कि धरमजयगढ़ के आगे घाट चढ़ते समय एक गाड़ी ने रास्ता रोका और तीन लोगों ने उसके चेहरे पर नशीला स्प्रे मारकर उसे बंधक बना लिया और ट्रक में बैठाकर ले गए. बीच रास्ते कही ट्रक से सरिया निकालने का आभास हुआ था, जिसके बाद आरोपी उसे किसी झाड़ी के पास ट्रक समेत छोड़कर भाग निकले.

Accused of robbing Sariya in Dharamjaigarh arrested from Odisha
आरोपी गिरफ्तार

एसपी के निर्देश पर की गई जांच

ड्राइवर ने खुद को छुड़ाते हुए एक अजनबी से पूछा तो उसे पता चला कि ये बसना सरायपाली है. ड्राइवर ने मोबाइल पर ट्रक मालिक को घटना को जानकारी दी. तब ट्रक मालिक ड्राइवर को लेकर थाने पहुंचा और धरमजयगढ़ में लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी. एसपी रायगढ़ संतोष कुमार सिंह ने लॉकडाउन के बाद ऐसी लूटपाट की आशंका जताते हुए सभी प्रभारियों को सचेत किया था. एसपी रायगढ़ को जब लूटपाट की जानकारी मिली, तो वे SDOP धरमजयगढ़ सुशील कुमार नायक के नेतृत्व में थाना धरमजयगढ़, तमनार, घरघोड़ा, लैलूंगा, साइबर सेल की टीम बनाकर जल्द से जल्द चोरी के माल और आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये. एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा दीगर राज्यों और सरहदी जिलों की पुलिस से तालमेल बनाकर विवेचना टीम को मार्गदर्शन करने के लिए निर्देशित किया.

बंधक बनाकर लूटा सरिया

टीआई अंजना केरकेट्टा ने एसडीओपी के निर्देश पर जांच शुरू की, जहां उन्हें इस लूट के तार ओडिशा से जुड़े होने की जानकारी मिली. टीआई ने टीम के साथ संदेहियों के ठिकाने बरगढ़ ओडिशा में दबिश दी और 2 संदेहियों तेजवंत सिंह और पालविंदर सिंह को हिरासत में लेकर धरमजयगढ़ पहुंची. पूछताछ करने पर दोनों ने अपने आपको ट्रांसपोर्ट संचालक बताते हुए 4-5 ट्रक होने की बात कही. कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने लूटपाट की घटना स्वीकार की है. आरोपियों ने बताया कि वे लूट के इरादे से धरमजयगढ़ पहुंचे थे, जहां ढाबे के पास एक सरिया से लोड ट्रक पर इनकी नजर पड़ी. ट्रक में ड्र्राइवर अकेला था, उसके साथ कोई हेल्पर नहीं था. इसका फायदा उठाते हुए उन्होंने ट्रक ड्राइवर को धरमजयगढ़ चढ़ान पर रोका और बंदी बनाकर ट्रक समेत सोहेला आ गए, जहां ट्रक खाली कर उसे बसना के पास छोड़ आए. सरिया बेचने के बाद दोनों को ही 2-2 लाख रुपए मिले थे. पुलिस ने खर्च के बाद बचे 1 लाख 20 हजार रुपए को जब्त कर लिया है. आरोपियों के 2 साथी अब भी फरार हैं, पुलिस जिनकी तलाश कर रही है.

रायगढ़: धरमजयगढ़ में एक ट्रक ड्राइवर से 25 टन सरिया लूटकर उसे खपाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी ओडिशा के बरगढ़ के रहने वाले हैं. दोनों ने ड्राइवर को बंधक बनाकर लूट की वारदार को अंजाम दिया और फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख 20 हजार रुपये नकद और एक चारपहिया वाहन जब्त किया है.

ओडिशा से 2 आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें-रायपुर: आरंग पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाया हत्या की गुत्थी, 3 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि अंबिकापुर के नवागढ़ के रहने वाले मो. अजहर खान ने धरमजयगढ़ से 25 टन सरिया की लूट होने की रिपोर्ट 16 सितंबर को दर्ज कराई थी. अजहर खान का ड्राइवर मो. नवसाद अंसारी 12 सितंबर को अजय रोलिंग मिल पूंजीपथरा से 9 लाख 83 हजार की कीमत का 25 सरिया लेकर अंबिकापुर के लिए निकला था. रात तकरीबन 9.30 बजे ड्राइवर ने फोन कर बताया कि कुछ ही देर में वो धरमजयगढ़ पहुंच जाएगा. उसके बाद ड्राइवर से संपर्क नहीं हो पाया. 13 सितंबर को रात 9 बजे के लगभग ड्राइवर ने दूसरे फोन से ट्रक मालिक को बताया कि धरमजयगढ़ के आगे घाट चढ़ते समय एक गाड़ी ने रास्ता रोका और तीन लोगों ने उसके चेहरे पर नशीला स्प्रे मारकर उसे बंधक बना लिया और ट्रक में बैठाकर ले गए. बीच रास्ते कही ट्रक से सरिया निकालने का आभास हुआ था, जिसके बाद आरोपी उसे किसी झाड़ी के पास ट्रक समेत छोड़कर भाग निकले.

Accused of robbing Sariya in Dharamjaigarh arrested from Odisha
आरोपी गिरफ्तार

एसपी के निर्देश पर की गई जांच

ड्राइवर ने खुद को छुड़ाते हुए एक अजनबी से पूछा तो उसे पता चला कि ये बसना सरायपाली है. ड्राइवर ने मोबाइल पर ट्रक मालिक को घटना को जानकारी दी. तब ट्रक मालिक ड्राइवर को लेकर थाने पहुंचा और धरमजयगढ़ में लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी. एसपी रायगढ़ संतोष कुमार सिंह ने लॉकडाउन के बाद ऐसी लूटपाट की आशंका जताते हुए सभी प्रभारियों को सचेत किया था. एसपी रायगढ़ को जब लूटपाट की जानकारी मिली, तो वे SDOP धरमजयगढ़ सुशील कुमार नायक के नेतृत्व में थाना धरमजयगढ़, तमनार, घरघोड़ा, लैलूंगा, साइबर सेल की टीम बनाकर जल्द से जल्द चोरी के माल और आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये. एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा दीगर राज्यों और सरहदी जिलों की पुलिस से तालमेल बनाकर विवेचना टीम को मार्गदर्शन करने के लिए निर्देशित किया.

बंधक बनाकर लूटा सरिया

टीआई अंजना केरकेट्टा ने एसडीओपी के निर्देश पर जांच शुरू की, जहां उन्हें इस लूट के तार ओडिशा से जुड़े होने की जानकारी मिली. टीआई ने टीम के साथ संदेहियों के ठिकाने बरगढ़ ओडिशा में दबिश दी और 2 संदेहियों तेजवंत सिंह और पालविंदर सिंह को हिरासत में लेकर धरमजयगढ़ पहुंची. पूछताछ करने पर दोनों ने अपने आपको ट्रांसपोर्ट संचालक बताते हुए 4-5 ट्रक होने की बात कही. कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने लूटपाट की घटना स्वीकार की है. आरोपियों ने बताया कि वे लूट के इरादे से धरमजयगढ़ पहुंचे थे, जहां ढाबे के पास एक सरिया से लोड ट्रक पर इनकी नजर पड़ी. ट्रक में ड्र्राइवर अकेला था, उसके साथ कोई हेल्पर नहीं था. इसका फायदा उठाते हुए उन्होंने ट्रक ड्राइवर को धरमजयगढ़ चढ़ान पर रोका और बंदी बनाकर ट्रक समेत सोहेला आ गए, जहां ट्रक खाली कर उसे बसना के पास छोड़ आए. सरिया बेचने के बाद दोनों को ही 2-2 लाख रुपए मिले थे. पुलिस ने खर्च के बाद बचे 1 लाख 20 हजार रुपए को जब्त कर लिया है. आरोपियों के 2 साथी अब भी फरार हैं, पुलिस जिनकी तलाश कर रही है.

Last Updated : Oct 16, 2020, 1:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.