ETV Bharat / state

लैलूंगा में किसानों को धोखा देने वाला आरोपी अरेस्ट, धान की बोगस खरीदी का है मामला - बिचौलिए राहुल निगानिया गिरफ्तार

रायगढ़ के लैलूंगा में किसानों को धोखे में रखने के बाद उनका रकबा ज्यादा दिखाकर राशि का आहरण करने वाले बिचौलिए को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. raigarh crime news आरोपी ने बिना किसानों के परमिशन के उनका रकबा ज्यादा दिखाकर धान बेचा.इसके बाद जो राशि किसानों के खाते में आई उसे निकाल लिया.किसानों की शिकायत के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. Accused arrested for cheating farmers in Lailunga

Accused arrested for cheating farmers in Lailunga
लैलूंगा में किसानों को धोखे में रखकर रकबा ज्यादा दिखाया
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 6:21 PM IST

रायगढ़: एक तरफ सरकार किसानों को उचित दाम देकर फसलों की खरीदी कर रही तो वहीं कुछ बिचौलिये सरकार की मंसूबों पर पानी फेरने में पीछे नहीं हट रहे हैं. raigarh crime news लेकिन सरकार इन जैसे बिचौलियों पर नकेल कसने के लिए बड़ी कार्यवाई करने से भी नहीं चूक रही है. इसी कड़ी में एसडीओपी दीपक मिश्रा के सुपरविजन में लैलूंगा ब्लॉक की कुछ समितियों में रकबा वृद्धि कर धान की बोगस खरीदी सहित साजिश के तहत धांधली करने वाले रसूखदार बिचौलिया राहुल निगानिया की गिरफ्तारी से मामले में शामिल लोगों में हड़कंप मचा दिया है. Accused arrested for cheating farmers in Lailunga

आरोपी की हुई गिरफ्तारी : पूरे मामले में राजपुर मंडी लैलूंगा मंडी में राहुल निगानिया ने तहसील कार्यालय नोडल अधिकारी सहित मंडी आपरेटर से मिलीभगत से साठ गांठ कर किसानों को गुमराह कर रकबा में बेतहाशा वृद्धि करवा कर लाखों रुपये का फर्जी राशि आहरण किया. जिसके आरोप में लैलूंगा पुलिस ने राहुल निगानिया को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मास्टर माइंड फ्रॉड राहुल निगानिया (middleman rahul nigania arrested) को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जांच में कुछ और लोगों के नाम आने की संभावना व्यक्त की जा रही है. अभी दस्तावेजों को खंगालने का काम पुलिस कर रही है जल्द और चौकाने वाले नाम आ सकते हैं.

कैसे हुआ खुलासा :आपको बतादें कि पूर्व में किसानों से लिए गए बयान में किसानों ने कहा है कि ''ना तो उन्होंने रकबा वृद्धि के लिए कोई आवेदन कार्यालय को दिया है, ना ही मंडी में स्वयं के द्वारा धान बेचा है.इसके अलावा ना ही किसी दूसरे को अपने खाते में धान बेचने की इजाजत दी है. धान बिक्री के बाद भुगतान खातों में आने के बाद बिचौलिए राहुल निगानिया ने राशि निकाल ली. लगभग करोड़ों में राशि हड़पने की बात सामने आ रही है.जिसकी जांच जारी है पुलिस अभी राहुल से पूछताछ करेगी जिसमें कुछ प्रशासनिक अफसरों के नाम के खुलासे हो सकते हैं.''

ये भी पढ़ें-

क्या कहते हैं अधिकारी : पुलिस ने लैलूंगा के राहुल निगानिया को हिरासत में लिया है राजपुर और लैलूंगा मंडी में बोगस राशि सहित रकबा वृद्धि बढ़ा कर साजिश के तहत राशि हड़पना का मामला है. इस पूरे मामले की जांच जारी है दस्तावेजों के आधार पर अभी पुलिस लगी हुई है जल्द ही इसमें और कई नाम सामने आ सकते हैं. raigarh crime news

रायगढ़: एक तरफ सरकार किसानों को उचित दाम देकर फसलों की खरीदी कर रही तो वहीं कुछ बिचौलिये सरकार की मंसूबों पर पानी फेरने में पीछे नहीं हट रहे हैं. raigarh crime news लेकिन सरकार इन जैसे बिचौलियों पर नकेल कसने के लिए बड़ी कार्यवाई करने से भी नहीं चूक रही है. इसी कड़ी में एसडीओपी दीपक मिश्रा के सुपरविजन में लैलूंगा ब्लॉक की कुछ समितियों में रकबा वृद्धि कर धान की बोगस खरीदी सहित साजिश के तहत धांधली करने वाले रसूखदार बिचौलिया राहुल निगानिया की गिरफ्तारी से मामले में शामिल लोगों में हड़कंप मचा दिया है. Accused arrested for cheating farmers in Lailunga

आरोपी की हुई गिरफ्तारी : पूरे मामले में राजपुर मंडी लैलूंगा मंडी में राहुल निगानिया ने तहसील कार्यालय नोडल अधिकारी सहित मंडी आपरेटर से मिलीभगत से साठ गांठ कर किसानों को गुमराह कर रकबा में बेतहाशा वृद्धि करवा कर लाखों रुपये का फर्जी राशि आहरण किया. जिसके आरोप में लैलूंगा पुलिस ने राहुल निगानिया को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मास्टर माइंड फ्रॉड राहुल निगानिया (middleman rahul nigania arrested) को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जांच में कुछ और लोगों के नाम आने की संभावना व्यक्त की जा रही है. अभी दस्तावेजों को खंगालने का काम पुलिस कर रही है जल्द और चौकाने वाले नाम आ सकते हैं.

कैसे हुआ खुलासा :आपको बतादें कि पूर्व में किसानों से लिए गए बयान में किसानों ने कहा है कि ''ना तो उन्होंने रकबा वृद्धि के लिए कोई आवेदन कार्यालय को दिया है, ना ही मंडी में स्वयं के द्वारा धान बेचा है.इसके अलावा ना ही किसी दूसरे को अपने खाते में धान बेचने की इजाजत दी है. धान बिक्री के बाद भुगतान खातों में आने के बाद बिचौलिए राहुल निगानिया ने राशि निकाल ली. लगभग करोड़ों में राशि हड़पने की बात सामने आ रही है.जिसकी जांच जारी है पुलिस अभी राहुल से पूछताछ करेगी जिसमें कुछ प्रशासनिक अफसरों के नाम के खुलासे हो सकते हैं.''

ये भी पढ़ें-

क्या कहते हैं अधिकारी : पुलिस ने लैलूंगा के राहुल निगानिया को हिरासत में लिया है राजपुर और लैलूंगा मंडी में बोगस राशि सहित रकबा वृद्धि बढ़ा कर साजिश के तहत राशि हड़पना का मामला है. इस पूरे मामले की जांच जारी है दस्तावेजों के आधार पर अभी पुलिस लगी हुई है जल्द ही इसमें और कई नाम सामने आ सकते हैं. raigarh crime news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.