रायगढ़: जिले के भूपदेवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परसदा झरना में पिकनिक मनाने गए तीन दोस्तों में से एक की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार शाम की है. वहीं मृतक के दोस्तों ने बताया कि वह शराब पीकर झरने में चढ़ाई करने की कोशिश कर रहा था, तभी अचानक पैर फिसलने से वो सीधे नीचे जा गिरा, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. फिलहाल भूपदेवपुर पुलिस घटना की जांच कर रही है.
भूपदेवपुर पुलिस के मुताबिक चोलामंडलम फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले तीन दोस्त लॉकडाउन के बीच सोमवार को पिकनिक मनाने परसदा गए थे, जिनमें से 2 जोरापाली के रहने वाले और एक रायगढ़ शहरी क्षेत्र का निवासी था. जहां अमन वैष्णव नाम का एक युवक जलप्रपात में ऊपर की ओर चढ़ रहा था. तभी चट्टान से उसका पैर फिसल गया, जिससे वह तेजी से नीचे जा गिरा. गिरने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. भूपदेवपुर पुलिस ने बताया कि मृतक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. फिलहाल मृतक के दोनों दोस्तों से पूछताछ की जा रही है.
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश
पिछले कई दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात हैं. वहीं सोमवार को भी मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. छत्तीसगढ़ लगातार हो रही बारिश के कारण ज्यादातर नदी-नहर उफान पर हैं. ऐसे में डूबने की घटनाएं बढ़ जाती है. हाल में पानी में डूबने से कई लोगों की मौत हुई है. प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है.
पढ़ें: बिलासपुर: रतनपुर के भैरव बाबा मंदिर तालाब में एक बच्चे की डूबने से मौत
डूबने से हो चुकी है कई लोगों की मौत
बता दें कि 7 अगस्त को ही बिलासपुर के रतनपुर के भैरव मंदिर तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई थी. बच्चे की उम्र लगभग 7 से 8 साल बताई जा रही है. लोगों के मुताबिक बच्चा खेलते-खेलते तालाब में डूब गया था. वहीं 5 अगस्त को कोरबा में उफनते नहर में डूबने से एक ही परिवार के 2 बच्चों की मौत हो गई थी. सुरक्षा के लिहाज से जब नदी-नाले उफान पर हों, तो उसके आसपास जाना जानलेवा हो सकता है. लोगों को इससे बचना चाहिए, ताकि उन्हें नुकसान न पहुंचे.