रायगढ़: जिले में कोरोना के 9 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसमें से 5 मरीज रायगढ़, 3 मरीज खरसिया और 1 मरीज लैलूंगा से मिले हैं. जिले में कुल मरीजों की संख्या 175 हो गई है. जिसमें से 146 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि 27 एक्टिव मरीज हैं. वहीं अब तक जिले में कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई है.
पढ़ें- SPECIAL: टोटल लॉकडाउन के लिए कितना तैयार है बिलासपुर, क्या है जनता की राय ?
जिले में 18 हजार से भी अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है. जांच के लिए सैंपल को मेडिकल कॉलेज रायगढ़ की लैब में बने कोरोना जांच केंद्र में भेजा जाता है.
कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज 100 बिस्तर के मातृ शिशु अस्पताल में किया जा रहा है. इस अस्पताल को कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल बनाया गया है. बढ़ते कोरोना को देखते हुए जिले में सशर्त दुकान खोलने और बाजार लगाने की अनुमति दी गई है.
सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें
दुकान खोलने का समय सुबह 10 बजे से शाम के 6 बजे तक है. प्रशासन की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए दुकान खोलने की अनुमति मिली है. फिलहाल रायगढ़ में पूर्ण लॉकडाउन नहीं किया गया है.
छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस की संख्या हुई 1740, कुल पॉजिटिव केस 5999
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इस बीच बुधवार देर रात प्रदेश में 261 कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं कुल 116 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 हजार 999 हो गई है. वहीं एक्टिव केस की अगर बात करें तो कुल 1740 हैं. बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की है. राजधानी रायपुर में 22 जुलाई से लॉकडाउन है. बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और जगदलपुर में आज से लॉकडाउन घोषित है.