ETV Bharat / state

रायगढ़: रविवार को 74 नए कोरोना मरीजों की पहचान, जिला जेल में भी दस्तक

रायगढ़ में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. रविवार को 74 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. जिला जेल में भी 3 संक्रमितों की पुष्टि हुई है.

जिला जेल में कोरोना की दस्तक
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 4:22 AM IST

Updated : Aug 24, 2020, 12:37 PM IST

रायगढ़: जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. जिले के अलग-अलग इलाकों से रविवार को कुल 74 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. एक्टिव मरीजों की संख्या फिलहाल 450 से ज्यादा है. कुल मरीजों की संख्या 968 पहुंच गई है. बता दें कि रविवार को कोरोना ने रायगढ़ के जिला जेल में भी दस्तक दे दी है. जिला जेल में बंद एक कैदी और 2 स्टाफ में कोरोना संक्रमण की पहचान हुई है. जिसके बाद से जेल प्रशासन में दहशत का माहौल है.

पढ़ें: SPECIAL: अनुशासन वाली पार्टी में अंतर्कलह, सोशल मीडिया पर छिड़ी जुबानी जंग

शहर के हीरानगर निवासी 55 साल के एक अधेड़ के मौत के बाद उसकी करोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा जिले में 8 हो गया है. जिले में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ रहे हैं. जेल में संक्रमित मरीज मिलने के बाद से स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. बता दें कि लॉकडाउन एक भी मरीज में कोरोना का संक्रमण नहीं मिला था, लेकिन अनलॉक के बाद से लगातार एक के बाद एक मरीजों की संख्या रफ्तार पकड़ने लगी है. रायगढ़ जिले में अब तक 450 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो चुकी है.

3 थाना, एक निगम और एक तहसील कार्यालय सील

जिले में कोरोना संक्रमण पैर पसार रहा है. संक्रमितों की पहचान के बाद जिले के तीन थानों को अब तक सील किया जा चुका है. इनमें सारंगढ़, पूंजीपथरा और तमनार थाना शामिल है. इनके अलावा नगर निगम का दफ्तर और पुसौर तहसील कार्यालय को भी सील किया जा चुका है.

रायगढ़: जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. जिले के अलग-अलग इलाकों से रविवार को कुल 74 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. एक्टिव मरीजों की संख्या फिलहाल 450 से ज्यादा है. कुल मरीजों की संख्या 968 पहुंच गई है. बता दें कि रविवार को कोरोना ने रायगढ़ के जिला जेल में भी दस्तक दे दी है. जिला जेल में बंद एक कैदी और 2 स्टाफ में कोरोना संक्रमण की पहचान हुई है. जिसके बाद से जेल प्रशासन में दहशत का माहौल है.

पढ़ें: SPECIAL: अनुशासन वाली पार्टी में अंतर्कलह, सोशल मीडिया पर छिड़ी जुबानी जंग

शहर के हीरानगर निवासी 55 साल के एक अधेड़ के मौत के बाद उसकी करोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा जिले में 8 हो गया है. जिले में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ रहे हैं. जेल में संक्रमित मरीज मिलने के बाद से स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. बता दें कि लॉकडाउन एक भी मरीज में कोरोना का संक्रमण नहीं मिला था, लेकिन अनलॉक के बाद से लगातार एक के बाद एक मरीजों की संख्या रफ्तार पकड़ने लगी है. रायगढ़ जिले में अब तक 450 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो चुकी है.

3 थाना, एक निगम और एक तहसील कार्यालय सील

जिले में कोरोना संक्रमण पैर पसार रहा है. संक्रमितों की पहचान के बाद जिले के तीन थानों को अब तक सील किया जा चुका है. इनमें सारंगढ़, पूंजीपथरा और तमनार थाना शामिल है. इनके अलावा नगर निगम का दफ्तर और पुसौर तहसील कार्यालय को भी सील किया जा चुका है.

Last Updated : Aug 24, 2020, 12:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.