रायगढ़: धरमजयगढ़ ब्लॉक में 24 घंटे के भीतर 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. बता दें, जिन पांच लोगों में कोरोना पाया गया है वे सभी प्रवासी मजदूर है और वह महाराष्ट्र से लौटे थे. जिसे ब्लॉक के अलग-अलग क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया गया था. अब जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 18 हो गई है. सभी मरीजों का इलाज रायगढ़ जिले के कोरोना अस्पताल में किया जा रहा है।
पढ़ें:छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM
रविवार और सोमवार की देर शाम धरमजयगढ़ ब्लॉक अंतर्गत पांच कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं, जिसके बाद धरमजयगढ़ को अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही अन्य प्रवासी मजदूरों के भी ब्लड सैंपल लिए जा रहे हैं.
पढ़ें:COVID-19 : छत्तीसगढ़ में 16 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, एक्टिव केस की संख्या 404 पहुंची
बता दें, बीती रात छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के 5 नए मामले सामने आए थे. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 के पार हो गया था. रविवार देर रात रायगढ़ से 2 और दुर्ग, राजनांदगांव महासमुंद से 1-1 मरीज मिले थे. राज्य में एक दिन पहले एक्टिव मरीजों की संख्या 388 थी , लेकिन आज छत्तीसगढ़ में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें रायपुर से 2, रायगढ़ से 3, धमतरी से 1, जगदलपुर से 1, कांसाबेल से 1 और जशपुर से 8 मरीज मिले हैं. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 404 है. कुल संक्रमितों का आंकड़ा 529 हो गया है और एक की मौत हुई है. कोरोना का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है.