रायगढ़: भूपदेवपुर पुलिस ने अवैध कबाड़ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इस कड़ी में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध कबाड़ से लदे 2 ट्रक और 1 कार को जब्त कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जब्त कबाड़ की कीमत तकरीबन 10 लाख रुपये आकी जा रही है.
पुलिस ने बताया कि सफेद कार में सवार 2 लोग ट्रक में अवैध कबाड़ लोडकर निगरानी करते आ रहे थे, तभी बिंजकोट बाजार के पास चेकिंग के दौरान अवैध कबाड़ लोहा, छड़, प्लेट, ऑक्सीजन, गैस सेलेंडर और कटर लोड बरामद हुआ है.
आरोपियों से पूछताछ जारी
वहीं कार में सवार व्यक्तियों से पूछताछ की गई तो सभी आरोपी उत्तरप्रदेश के रहने वाले थे, जो रायगढ़ में रहकर प्लांट में काम करते हैं. आरोपियों के पास से 33 टन लोहा बरामद किया गया है. फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है.