रायगढ़: जिले में 48 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. अब जिले में कुल मरीजों की संख्या 466 हो गई है. एक्टिव मरीजों की संख्या 217 है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन केसरी ने मरीजों की पुष्टि की है. नए मरीजों में सबसे अधिक धरमजयगढ़ और रायगढ़ के शहरी क्षेत्र के हैं. सभी मरीजों को इलाज के लिए जिला मुख्यालय में बने कोविड-19 अस्पताल में लाया जाएगा.
रायगढ़ जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब तक कोरोना से 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 217 लोग अभी भी कोरोना वायरस की चपेट में हैं. बुधवार को मिले नए मरीजों में 5 नगर निगम रायगढ़ के भवन विभाग के कर्मचारी हैं. नगर निगम रायगढ़ को भी सैनिटाइज किया जाएगा. साथ ही जो भी व्यक्ति उनके संपर्क में हैं, उनकी भी सैंपलिंग की जाएगी.
सरिया शहरी क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया
बता दें कि एक दिन पहले नगर निगम के एमआईसी सदस्य की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं बुधवार को सरिया नगर पालिका में कार्यरत स्वच्छता दीदी भी कोरोना की चपेट में आ गई है, जिसके बाद सरिया शहरी क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
रायगढ़: राजधानी की तर्ज पर होगा कोरोना मरीजों का इलाज, रखी जाएगी कड़ी निगरानी
मरीजों को कोरोना हॉस्पिटल में लाने की तैयारी
रायगढ़ जिले में भी लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. संक्रमितों के इलाज के लिए 100 बिस्तर के मातृ-शिशु अस्पताल को कोरोना हॉस्पिटल बनाया गया है. अब सभी मरीजों को स्वास्थ्य विभाग कोरोना हॉस्पिटल में लाने की तैयारी में है.