रायगढ़: सोलर प्लेट की चोरी करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 90 हजार कीमत के 15 सोलर प्लेट भी बरामद की गई है. जुलाई महीने में आरोपियों ने इलाके में घटना को अंजाम दिया था. तमनार थाना इलाके में स्थित आदित्य बिरला रिनेवल सोलर प्लांट के कर्मचारी ने अपने प्लांट से 15 सोलर प्लेट की चोरी की शिकायत 21 जुलाई को दर्ज कराई थी. चोरी की घटना को अपराधियों ने 19 जुलाई को अंजाम दिया था. पुलिस ने केस को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश कर रही थी.
मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि जांजगीर गांव के चार युवकों ने ऐसी ही एक चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं. जांजगीर गांव पहुंच कर पुलिस ने शक के आधार पर आरोपियों के घर में दबिश दी. आरोपियों से कडाई से पुछताछ किया गया. आरोपियों ने बताया की चोरी के सोलर प्लेट जांजगीर के जंगलों में पहाड़ों के भीतर छुपा कर रखा है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया. घने जंगलों और पहाड़ों के भीतर पहुंच कर 15 नग सोलर प्लेट कीमत करीबन 90 हजार भी बरामद कर लिया गया. आरोपियों में राजेंद्र राठिया, उद्धव राठिया, सुरेंद्र राठिया और उसत राम लोहार शामिल हैं.
लगातार अपराध पर विराम
तमनार पुलिस लगातार अपराध के खिलाफ तत्परता से कर्रवाई कर ही है. हाल के दिनों में ही अंतरराज्यीय अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाई गई, बैटरी चोर गिरोह को पकड कर गैंग का खुलासा किया गया था. साथ ही अंतराज्यीय मोटर साईकिल चोर गिरोह को पकड़कर मोटसाइकिल मालिकों को सकुशल वापस दिया गया था.