रायगढ़: कोडताराई गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. बुधवार की रात तेज रफ्तार बोलेरो पलट गई, जिससे बोलेरो में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो घायल हो गए हैं, जिसमें एक की हालात गंभीर बताई जा रही है. घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायगढ़ में भर्ती किया गया है.
पुलिस ने बताया कि रायगढ़ के पास कोड़ातराई के आगे लोहरसिंह गांव में हादसा हुआ है. पांचों युवक रायगढ़ के किरोड़ीमल में शादी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. शादी से वापस बरगढ़ लौट रहे थे, तभी अचानक हादसे का शिकार हो गए. हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. मृतक ओडिशा के बरगढ़ के रहने वाले थे. मृतकों में कृष्णा यादव, सोनू बारीक समेत एक और युवक शामिल है.
पढ़ें: सड़क निर्माण में लगे 6 वाहनों को नक्सलियों ने किया आग के हवाले
हादसे में बोलेरो के उड़े परखच्चे
रायगढ़ एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बोलेरो में 8 लोग सवार थे. इसमें से 3 युवक कोड़ातराई में उतर गए थे. बाकी 5 लोग खाना लेने के लिए चंद्रपुर की तरफ चले गए. खाना लेकर लौटते समय बोलेरो की रफ्तार काफी तेज हो गई. मंगला कॉलेज के ठीक सामने ट्रक से बोलेरो टकरा गई. हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पढ़ें:सुकमा: पुलिस हिरासत में SI और हेड कॉन्स्टेबल, कई वर्दी वाले होंगे बेनकाब !
लॉकडाउन की बंदिशों में ढील मिलते ही बढ़े हादसे
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के वक्त हादसों में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन लॉकडाउन की बंदिशों में ढील मिलते ही सड़क पर गाडियां बेकाबू होने लगी हैं. सड़क खाली मिलते ही लोग अंधाधुंध रफ्तार से गाड़ियों को दौड़ा रहे हैं. ऐसे में हर इलाके से हादसों की खबर आ रही है. कोरबा में मंगलावर की सुबह दर्री ओव्हर ब्रिज के पास बाइक सवार एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है.