रायगढ़: लॉकडाउन के कारण छत्तीसगढ़ से काम करने गए प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. जिन्हें वापस छत्तीसगढ़ लाने के लिए छत्तीसगढ़ सराकर ने कवायद शुरू कर दी है. जिसके तहत झारखंड में फंसे 260 मजदूरों को 11 बसों से छत्तीसगढ़ वापस लाया गया है. जिसमें प्रदेश के रायगढ़ जिले के कई प्रवासी मजदूर शामिल हैं. वे बड़ी संख्या में परिवार के साथ रोजी मजदूरी के लिए झारखंड गए थे. उनमें बच्चे भी शामिल हैं.
शनिवार की शाम झारखंड के रांची से मजदूरों को लेकर निकली बस रविवार को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पहुंची. जिसमें खरसिया तहसील के भी कुछ मजदूर शामिल थे. जिन्हें प्रशासन ने रायगढ़ बाय पास से गृहग्राम पंहुचाने की भी व्यवस्था की थी.
ईंट बनाने का काम करते हैं मजदूर
झारखंड के अलग-अलग जगह से 11 बसों में जिन मजदूरों को छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में पहुंचाने के लिए लाया गया है. उनमें ज्यादातर ईंट बनाने वाले श्रमिक शामिल हैं. सभी को रांची से लाया गया है. जिन्हें छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में बस की मदद से उनके गृहग्राम पहुंचाया जा रहा है.
पढ़ें- मरीज के बेहतर इलाज के लिए बीजापुर विधायक ने दी आर्थिक सहायता
छत्तीसगढ़ सरकार का प्रयास
देश में फैली महामारी कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन को करीब डेढ़ महीने हो गए हैं. ऐसी हालत में गरीब मजदूरों के पास दूसरे राज्यों में न तो काम है और न ही पेट पालने के लिए भोजन का इंतजाम. जिसके कारण कई मजदूर तेलंगाना, महाराष्ट्र, बिहार, उत्तर प्रदेश और भी राज्यों से पैदल आने को मजबूर हो रहे हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार गरीब मजदूरों को घर वापस लाने के लिए कई सारे प्रयास कर रही है.