रायगढ़: कोतवाली थाना क्षेत्र में डॉक्टर से 26 लाख 68 हजार रुपए की ठगी की गई है. डॉक्टर ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से 1 लाख रुपए, तीन आईडी कार्ड और अन्य फर्जी दस्तावेज जब्त किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी के बाकी साथियों की तलाश कर रही है.
आरोपी का नाम सुयश चटर्जी बताया जा रहा है जो झारखंड के धनबाद का रहने वला है. सुयश ने डॉक्टर वेद प्रकाश पटेल से उसकी बेटी का रिम्स (मेडिकल कॉलेज रांची, झारखंड) में दाखिला कराने के नाम पर 30 लाख रुपए की मांग की थी. 26 लाख 68 हजार रुपए देने के बाद डॉक्टर को ठगी का एहसास हुआ. डॉक्टर ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: OLX पर गाड़ी खरीदने के लिए ये गलती आप भी न करिए, एक्सपर्ट के सुझाव मानिए और बचिए
कई राज्यों में दी है ठगी को अंजाम
आरोपी ने डॉक्टर को अपना नाम निगम मंडल बताया था. निगम के नाम से ही आरोपी ने फ्लाइट में टिकट बुकिंग की थी. जब पुलिस ने तलाशी ली तो पता चला कि आरोपी ने सुयश चटर्जी, निगम मंडल और संजय शर्मा नाम के तीन अलग-अलग आईडी रखी हुई है. आरोपी ने बताया कि वो बीते 6 साल में रांची, ओडिशा, दिल्ली में कई जगह ठगी की है. आरोपी को रायगढ़ पुलिस ने 2 दिन की रिमांड पर लिया है और पूछताछ कर ठगी के मास्टरमाइंड की तलाशी कर रही है.
पढ़ें: रायपुर: आईफोन का लालच पड़ा महंगा, शिक्षक से सवा लाख रुपये की ठगी
अन्य साथियों की हो रही है पतासाजी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अभी भी 4 आरोपी फरार हैं, जिनसे लगभग 25 लाख रुपए की वसूली बाकी है. ऐसे में पुलिस अब अलग अलग टीम बनाकर झारखंड कोलकाता और अन्य कई जगहों पर आरोपियों की पतासाजी कर रही है. मेडिकल कॉलेज के कई संस्थानों में दाखिला दिलाने के नाम पर आरोपियों ने कई लोगों को अपना शिकार बना लिया है.