रायगढ़ : जिले में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. दोनों मरीज धरमजयगढ़ ब्लॉक के रहने वाले हैं. दोनों मरीज मुंबई से रायगढ़ लौटे थे और धरमजयगढ़ के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रुके हुए थे.
मुंबई से लौटने के बाद दोनों युवकों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. अब रायगढ़ जिले में कोरोना के 4 पॉजिटिव केस हैं. जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की है. दोनों युवक मुंबई के होटल में काम करते थे.
महाराष्ट्र से कई मजदूर लौटे थे
बता दें कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र से कई मजदूर लौटे थे और श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बिलासपुर आए थे. जिसके बाद इन्हें रायगढ़ लाया गया था और लैलूंगा के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. इनमें से दो संक्रमित मरीज मिलने के बाद कलेक्टर यशवंत कुमार ने मंगलवार को लैलूंगा के क्वॉरेंटाइन सेंटर का जायजा लिया. इसके अलावा सेंटर के आसपास 3 किलोमीटर का एरिया सील कर दिया गया था. अब छत्तीसगढ़ में कोरोना के 6 नए केस सामने आए हैं. इसमें 2 बालोद, 2 बलौदाबाजार और 2 रायगढ़ से शामिल हैं. अब रायगढ़ में कुल 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं.
बता दें कि 15 मई को महाराष्ट्र के पुणे से लौटे सात मजदूरों का सैंपल लिया गया था. जिनमें से दो मजदूरों की रिपोर्ट सामने आई और दोनों ही पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि 5 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. रायगढ़ जिले में अन्य राज्यों से कुल 6750 यात्री आए हैं. जिनमें से 6358 यात्रियों के होम आइसोलेशन के 28 दिन पूरे हो चुके हैं. जबकि 427 यात्रियों के होम आइसोलेशन का वक्त अभी चल रहा है.
यहां से लौटे थे प्रवासी मजदूर
- जिले में बरमकेला ब्लाक में 150, सारंगढ़ में 2009 मजदूर लौटे हैं.
- पुसौर ब्लाक में 3014, रायगढ़ शहर में 46, खरसिया ब्लॉक में 94 श्रमिक क्वॉरेंटाइन हैं.
- लैलूंगा में 156 और धर्मजयगढ़ में 268 मजदूरों को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है.