रायगढ़: प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद राशन कार्ड का नवीनीकरण किया गया, इसमें लगभग 13 हजार लोगों के नाम राशन कार्ड से काट दिए गए हैं.
पिछली सरकार ने 3 लाख 63 हजार राशन कार्ड बनवाए गए थे, जिसमें से हितग्राहियों को राशन मिलता था. कांग्रेस की सरकार आने के बाद नए राशन कार्ड बनाए गए, जिसमें 13 हजार लोगों का नाम राशन कार्ड से काट दिया गया. इसके पीछे अधिकारी कई तरह के कारण बता रहे हैं.
13 हजार उपभोक्ताओं का नाम राशन कार्ड से काटने के मामले को अधिकारी भी समझ नहीं पा रहे हैं कि, इतनी बड़ी संख्या में लोगों का नाम कैसे कटा. वहीं इसके पीछे कई कारण बता रहे हैं. जैसे 'मुखिया की मृत्यु हो जाना या पात्रता का आधार सही नहीं होना या फिर अपने पते पर निवासरत न होना या फिर आवेदन ही प्राप्त ना होना'.
पढ़ें-रायगढ़: महाजेनको की जनसुनवाई का 12 गांव के ग्रामीणों ने किया विरोध
जुड़वाया जा सकता है फिर से नाम
वहीं मामले में जिला खाद्य अधिकारी का कहना है कि 'जिन उपभोक्ताओं का नाम काटा गया है, वे जनपद पंचायत व नगर निगम कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं, उसके बाद ही उनका नाम जोड़ा जा सकता है'.