ETV Bharat / state

रायगढ़ में 117 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, कुल आंकड़ा पहुंचा 1200 के पार - RTPC टेस्ट

मंगलवार को रायगढ़ में 117 नए कोरोना वायरस संक्रमितों की पहचान हुई है. प्रदेश में 24 घंटे में 1200 से ज्यादा कोरोना मरीजों की पहचान हुई है.

corona patients confirmed in Raigarh
रायगढ़ में 117 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 3:30 AM IST

रायगढ़: जिले में मंगलवार को 117 नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. जिले में कुल मरीजों की संख्या 1200 से अधिक हो गई है. बता दें मंगलवार को मिले नए मरीजों में आरटीपीसी 86 मरीजों की पहचान RTPC टेस्ट और 31 मरीजों की पहचान रैपिड टेस्ट से हुई है. फिलहाल जिले में 570 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा जा चुका है. वहीं मंगलवार को 49 मरीजों को भी डिस्चार्ज भी किया गया है. जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक 11 मरीजों की मौत हुई है. रायगढ़ जिले के अलग-अलग ब्लॉकों से 3663 लोगों के कोरोना जांच किए गए हैं. जिनमें से 1200 से अधिक में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है.

मंगलवार को रायगढ़ के शहरी क्षेत्र से सबसे अधिक मरीज मिले हैं. घरघोड़ा से अबतक 26 मरीज सामने आए हैं. मरने वालों में सबसे अधिक रायगढ़ शहरी क्षेत्र के 7 मरीज हैं. सारंगढ़ से 2 और रायगढ़ ग्रामीण और धरमजयगढ़ से 1-1 मरीज की मौत हुई है.

पढ़ें: राजनांदगांव: विभिन्न ब्लॉक और ग्रामीण इलाकों से 89 नए कोरोना संक्रमितों की हुई पुष्टि

प्रदेश में संक्रमण तेज

लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में कोरोना का संक्रमण थमा हुआ था. लेकिन अनलॉक की प्रक्रिया के बाद से तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है. आए दिन प्रदेश में सैकड़ों की संख्या में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की जा रही है. इसके साथ ही रोज मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. मंगलवार देर रात तक प्रदेश के विभिन्न जिलों से कुल 1 हजार 287 नए मरीजों की पहचान हुई है. प्रदेश में अब तक 24 में दर्ज किए गए कोरोना मरीजों की संख्या में ये अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. प्रदेश में मंगलवार को 15 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. अबतक कुल 221 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है. फिलहाल 9 हजार 388 मरीजों का इलाज चल रहा है. प्रदेश में कुल पहचान किए गए कोरोना संक्रमितों की संख्या 23 हजार 341 हो गई है.

रायगढ़: जिले में मंगलवार को 117 नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. जिले में कुल मरीजों की संख्या 1200 से अधिक हो गई है. बता दें मंगलवार को मिले नए मरीजों में आरटीपीसी 86 मरीजों की पहचान RTPC टेस्ट और 31 मरीजों की पहचान रैपिड टेस्ट से हुई है. फिलहाल जिले में 570 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा जा चुका है. वहीं मंगलवार को 49 मरीजों को भी डिस्चार्ज भी किया गया है. जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक 11 मरीजों की मौत हुई है. रायगढ़ जिले के अलग-अलग ब्लॉकों से 3663 लोगों के कोरोना जांच किए गए हैं. जिनमें से 1200 से अधिक में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है.

मंगलवार को रायगढ़ के शहरी क्षेत्र से सबसे अधिक मरीज मिले हैं. घरघोड़ा से अबतक 26 मरीज सामने आए हैं. मरने वालों में सबसे अधिक रायगढ़ शहरी क्षेत्र के 7 मरीज हैं. सारंगढ़ से 2 और रायगढ़ ग्रामीण और धरमजयगढ़ से 1-1 मरीज की मौत हुई है.

पढ़ें: राजनांदगांव: विभिन्न ब्लॉक और ग्रामीण इलाकों से 89 नए कोरोना संक्रमितों की हुई पुष्टि

प्रदेश में संक्रमण तेज

लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में कोरोना का संक्रमण थमा हुआ था. लेकिन अनलॉक की प्रक्रिया के बाद से तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है. आए दिन प्रदेश में सैकड़ों की संख्या में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की जा रही है. इसके साथ ही रोज मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. मंगलवार देर रात तक प्रदेश के विभिन्न जिलों से कुल 1 हजार 287 नए मरीजों की पहचान हुई है. प्रदेश में अब तक 24 में दर्ज किए गए कोरोना मरीजों की संख्या में ये अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. प्रदेश में मंगलवार को 15 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. अबतक कुल 221 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है. फिलहाल 9 हजार 388 मरीजों का इलाज चल रहा है. प्रदेश में कुल पहचान किए गए कोरोना संक्रमितों की संख्या 23 हजार 341 हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.