नारायणपुर : जिला मुख्यालय से 49 किलोमीटर दूर स्थित आमदई लौह अयस्क खदान (Narayanpur Amdai Mines) में 326 मजदूरों ने कंपनी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए काम बंद कर दिया है. खदान में मजदूर काम बंद कर जीरो पाइंट पर हड़ताल पर बैठ गए हैं . इससे खदान में लौह अयस्क खनन का काम पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ है.
क्या है मजदूरों का आरोप : मजदूर संघ का कहना है कि '' रविवार सुबह मजदूरों द्वारा आवश्यक बैठक रखी जानी थी. जिसके लिए कंपनी प्रबंधक को लिखित सूचना देकर जानकारी दी गई थी. बावजूद इसके कंपनी ने रविवार सुबह से मजदूरों से काम लिया. जिससे मजदूरों में काफी नाराजगी है. मजदूरों का कहना है कि ''कंपनी की ओर से ना मेडिकल सुविधाएं दी जा रही है और ना पेमेंट स्लिप, सेफ्टी बेल्ट और पहचान पत्र दिया गया है.'' (Workers stopped work in Amdai mine)
ये भी पढ़ें- नारायणपुर में किसानों का रकबा दिख रहा शून्य
4 दिन अतिरिक्त अवकाश की शर्त : 17 नवंबर को आमदई खदान में 105 नये मजदूरों की भर्ती होनी थी. जिसके लिए निको ने वर्तमान में कार्यरत मजदूरों से 4 दिन अतिरिक्त अवकाश लेने की शर्त रखी थी. वर्तमान में खदान में कार्यरत मजदूरों को महीने में 4 दिन का अवकाश दिया जा रहा है. लेकिन कंपनी चाहती है कि महीने में 8 दिन अवकाश लें, तभी कंपनी नए मजदूरों की भर्ती करेगी. कंपनी की इस शर्त को मजदूर संघ मानने से इनकार कर रही है, जिससे मजदूरों की भर्ती अधर में लटकी हुई है.