नारायणपुर: नारायणपुर जिला मुख्यालय से 43 किलोमीटर दूर ग्राम छोटेडोंगर में 7 ग्राम पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने निको कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए शुक्रवार को छोटेडोंगर हाईस्कूल के मुख्य सड़क पर चक्काजाम कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी (Protest against dilapidated narayanpur orchha road) की. ग्रामीणों ने अपनी मांगों का पोस्टर हाथ में लेकर शासन-प्रशासन पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि न ही शासन-प्रशासन और ना ही कंपनी हमारी सुध ले रहा है. निको जायसवाल की भारी वाहनों के सड़क में चलने से सड़कों का दम निकल रहा है.
लोगों को होती है परेशानी: ग्रामीणों का कहना है कि सरकार सड़क हम ग्रामीणों की सुविधा के लिए बनाई है. सड़क की जितनी क्षमता है उससे कई गुना ज्यादा लोड लादकर वाहनों से कच्चा लौहा परिवहन किया जा रहा है. इससे नारायणपुर ओरछा मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए हैं. ग्रामीणों का इस मार्ग में पैदल चलना तक दुभर हो गया है. जर्जर सड़क की वजह से आये दिन दुर्घटना हो रही है. कई लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ रहा है.
घंटों फंसी रही यात्री बस: वहीं, ग्रामीणों ने निको कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आमदई खदान में रोजाना 50-60 वाहन का आना-जाना लगा रहता है. इन वाहनों को बेवजह ही मुख्य सड़क के किनारे खड़ा किया जाता है. इससे आमलोगों राहगीरों व स्कूली बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी के वाहनों से कई लोगों की जान भी जा रही है. हालांकि कंपनी की ओर से परिवार को कोई मुआवजा नहीं दिया गया है. छोटेडोंगर में ग्रामीणों द्वारा मुख्य मार्ग में चक्काजाम करने से ओरछा से मुख्यालय के लिए यात्री बस भी घंटों छोटेडोंगर में ही फंसी रही. लगभग 4 घंटे बाद नायब तहसीलदार मुकेश ठाकुर एसडीओपी अभिषेक पैकरा व टीआई अजय सोनकर ग्रामीणों से मिलने धरना स्थल पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें: रायगढ़ में जर्जर सड़क और ओवरलोडिंग से परेशान ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
सड़क निर्माण की मांग: इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने निको कंपनी व शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क का निर्माण जल्द करने की मांग की. प्रशानिक अधिकारियों द्वारा काफी देर तक ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की गई. इस बीच नायाब तहसीलदार मुकेश ठाकुर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि प्रशासन द्वारा नारायणपुर ओरछा मार्ग का नये सिरे से निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. जिसकी मंजूरी मिलते ही जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
प्रबंधक ने दिया आश्वासन: जायसवाल निको प्रबधंक एच.एन झा ने ग्रामीणों की तीनों मांग को जल्द पूरा करने की बात कही है. प्रशासनिक अधिकारियों के घंटों समझाइश के बाद ग्रामीणों ने अपने तीन मांगों का ज्ञापन नायब तहसीलदार मुकेश ठाकुर को सौंपते हुए कहा कि यदि मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो हम ग्रामीणों द्वारा पुनः सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन किया जाएगा.
माइंस मजदूरों ने भी दिया समर्थन: आमदई माइंस में कार्यरत स्थानीय मजदूरों ने भी आमदई खदान में कार्य बंद कर ग्रामीणों के आंदोलन में शामिल होकर अपना समर्थन दिया है. वहीं, इस आंदोलन में बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाओं ने भी शामिल होकर अपना समर्थन दिया. लगभग 4 घंटे बाद नायब तहसीलदार मुकेश ठाकुर एसडीओपी अभिषेक पैकरा व टीआई अजय सोनकर ग्रामीणों से मिलने धरना स्थल पर पहुंचे. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने निको कंपनी व शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही सड़क का निर्माण जल्द करने की मांग की है. प्रशासनिक अधिकारियों ने काफी देर तक ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की. इस बीच नायब तहसीलदार मुकेश ठाकुर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि प्रशासन द्वारा नारायणपुर ओरछा मार्ग का नये सिरे से निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. जिसकी मंजूरी मिलते ही शीघ्र ही सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.