ETV Bharat / state

मवेशी काटकर जंगल में मनाने वाले थे पार्टी, ग्रामीणों ने धर दबोचा - पालतू जानवर न्यूज

कुछ लोग गांव से मवेशी खरीदकर पास के जंगल में ले जा रहे थे, जिससे गांव वालों को उन खरीददारों पर शक हुआ.

मवेशी के बाल उतारते रंगे हाथों ग्रामीणों ने धर दबोचा
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 7:08 PM IST

Updated : Aug 3, 2019, 9:24 PM IST

नारायणपुर : जिले के खैराभाट गांव में मवेशी काटने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने ऐसा करते देख कुछ लोगों को पास के जंगल से रंगे हाथों पकड़ा है.

मवेशी काटकर जंगल में मनाने वाले थे पार्टी, ग्रामीणों ने धर दबोचा
कुछ लोग गांव से मवेशी खरीदकर पास के जंगल में ले जा रहे थे, जिससे गांव वालों को उन खरीददारों पर शक हुआ. धीरे-धीरे गांव में यह बात फैल गई, जिसके बाद गांव वालों ने मिलकर उन्हें जंगल में मवेशी के बाल उतारते रंगे हाथों पकड़ा और जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले किया.

अपराध दर्ज
थाना प्रभारी एससिंह ने कहा कि पालतू जानवरों को अपना आहार बनाना अपराध है, जिसके लिए लगभग 7 साल की जेल भी हो सकती है. फिलहाल जानवरों के डॉक्टर नहीं हैं. पोस्टमार्टम के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

नारायणपुर : जिले के खैराभाट गांव में मवेशी काटने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने ऐसा करते देख कुछ लोगों को पास के जंगल से रंगे हाथों पकड़ा है.

मवेशी काटकर जंगल में मनाने वाले थे पार्टी, ग्रामीणों ने धर दबोचा
कुछ लोग गांव से मवेशी खरीदकर पास के जंगल में ले जा रहे थे, जिससे गांव वालों को उन खरीददारों पर शक हुआ. धीरे-धीरे गांव में यह बात फैल गई, जिसके बाद गांव वालों ने मिलकर उन्हें जंगल में मवेशी के बाल उतारते रंगे हाथों पकड़ा और जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले किया.

अपराध दर्ज
थाना प्रभारी एससिंह ने कहा कि पालतू जानवरों को अपना आहार बनाना अपराध है, जिसके लिए लगभग 7 साल की जेल भी हो सकती है. फिलहाल जानवरों के डॉक्टर नहीं हैं. पोस्टमार्टम के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

Intro:cg_nyp_01_bail_hatya_CG10020

एंकर नारायणपुर के खैराभाट गांव में बैल काटते हुए लोगों को ग्रामीणों ने धर दबोचा जिसमें से कुछ ग्रामीण भाग गांव से ही खरीदे थे बैल काटने वाले लोग अलग-अलग जगह से हैं ग्रामीणों ने बाल काटते हुए रंगे हाथ पकड़ा जंगल के अंदर चुप कर काट रहे थे बैल ग्रामीणों को पता चला कुछ लोग गांव में आकर बैल खरीदें और उसे जंगल में ले जाकर काट रहे हैं यहां बात गांव में बिजली की तरह फैल गई जिसके बाद गांव वाले मिलकर काटने वाले लोगों को पकड़ा जिसमें कुछ लोग भाग निकले गांव वालों से चर्चा करने पर बताएं की यह लोग कई बार ऐसे गांव में आते हैं और गाय बैल को लेकर जाते हैं गांव वाले काफी दिनों से इन लोगों पर नजर रखे हुए थे आज गांव वाले इन लोगों को रंगे हाथ पकड़ कर पहले कुटाई की फिर पुलिस बुलाई और कार्यवाही करने की मांग की है लोगों ने बताएं कि सावन के महीना में हम गाय बैलों का पूजा करते हैं यह काम हमारे बरदाश्त से बहार है जिस गाय बैल से हम अपना खेती कि काम किया करते हैं उस गाय बैल के कटने पर हमें बहुत तकलीफ होती है गाय बैलों को हम भगवान की तरह पूजा करते हैं यह लोग अलग-अलग जगह से आए हुए हैं जो ऐसे ही काम करके हमारे धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाते हैं जिसको आज हमने रंगे हाथ पकड़ा है

बैल काट कर पार्टी मनाने के लिए तैयारी मे थे लोग बाल काटने वाले लोगों से चर्चा करने पर बताएगी हम कुछ लोग मिलकर बैल खरीदा और उसे हम यहां लाकर पार्टी मनाने वाले थे हम अक्सर लोगों के साथ मिलकर बैल काटकर पार्टी मनाते हैं
थाना प्रभारी ने बैल काट रहे को अपनी गिरफ्त में ले कर पूछताछ करना शुरू कर दिया थाना प्रभारी ने कहा पालतू जानवरों को अपना आहार बनाना अपराध है जिसके लिए इनको सजा में लगभग 7 साल की जेल भी हो सकती है जांच करने पर इन्हें सजा दिया जाएगा फिलहाल जानवरों के डॉक्टर नहीं आए हैं पोस्टमार्टम करने के बाद ही पता चलेगा कि यहां गाय है या
बेल काटने वाले कह रहे हैं किया बैल है पोस्टमार्टम करने के बाद ही सामने आएगा कि यह गाय है या बैल

बाइट एस सिंह थाना प्रभारी
बाइक संतु राम
बाइट सन्नूराम
बाइट संकेर मातलाम उपसरपंच वाइट

बुधराम पोटाई
बाइट सदउ राम


Body:cg_nyp_01_bail_hatya_CG10020


Conclusion:cg_nyp_01_bail_hatya_CG10020
Last Updated : Aug 3, 2019, 9:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.