ETV Bharat / state

नारायणपुर में कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन और शासकीय काम में बाधा डालने पर तीन गिरफ्तार - नारायणपुर में पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला

नारायणपुर में कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन (Corona Guideline violation in Narayanpur) और शासकीय काम में बाधा डालने पर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. नारायणपुर ब्लॉक के ग्राम दुग्गाबेंगाल में शादी समारोह में बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे. प्रशासन की टीम ने लोगों को ऐसा न करने की समझाइश दी तो लोगों ने उल्टा नारेबाजी करते हुए टीम पर पथराव करना शुरू दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Corona Guideline violation in Narayanpur
नारायणपुर में कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन
author img

By

Published : May 27, 2021, 11:09 PM IST

नारायणपुर: कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले में शादी समारोह में शामिल होने वालों की संख्या प्रशासन ने तय की है. इसके बावजूद तय संख्या से काफी ज्यादा लोग शामिल हो रहे हैं. प्रशासन को नारायणपुर ब्लॉक के ग्राम दुग्गाबेंगाल में एक शादी समारोह में लोगों के बड़ी संख्या में शामिल होने की जानकारी मिली. एसडीएम दिनेश कुमार नाग (SDM Dinesh Kumar Nag) के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंचकर वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित करने वाले व्यक्ति पर 5000 का जुर्माना लगाया.

नारायणपुर में कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन

टीम ने ग्रामीणों को आगे से भीड़ जमा नहीं करने की समझाइश दी. इसका विरोध करते हुए कुछ लोग पुलिस से उलझ गए. लोगों ने नारेबाजी और पथराव करना शुरू कर दिया. जिसमें पुलिस विभाग के एक जवान को चोट आई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फुलसिंह उइके, महेश दुग्गा, रामदेय उसेण्डी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानिए क्या है पूरा मामला

मामला थाना क्षेत्रानतर्गत ग्राम दुग्गाबेंगाल का है. बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी नारायणपुर दिनेश नाग को रात 10 बजे के आस पास ग्राम दुग्गाबेंगाल में मुकेश सलाम के घर शादी के दौरान भीड़भाड़ एकट्ठे होने की सूचना मिली. एसडीएम स्टाफ और पुलिस टीम के साथ ग्राम दुग्गाबेंगाल पहुंचे. वहां शादी समारोह में 100-150 लोगों की भीड़ लगी हुई थी. टीम ने मौके पर उपस्थित लोगों को समझाइश दी. इससे कोरोना जैसी घातक और संक्रामक बीमारी का प्रसार हो सकता है, लेकिन वहां पर उपस्थित 30-32 ग्रामीणों ने पुलिस टीम की कार्रवाई का विरोध करने लगे. पुलिस टीम पर उपस्थित लोगों ने नारेबाजी और पथराव करना शुरू कर दिया. पुलिस ने धारा 147, 148, 149, 186, 332, 353, 269, 270 और महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

कोई भूखा न सोए इसलिए 3 बच्चियों ने ईदी और गुल्लक के पैसे दान कर दिए

होम आइसोलेशन के दौरान बाहर घूम रहे थे कोरोना पॉजिटिव मरीज, FIR दर्ज

बस्तर में वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है. बस्तर में इस बीमारी का खौफ लोगों में कम हो रहा है. कोरोना संक्रमित होने के बावजूद बस्तरवासी सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. रविवार को बस्तर पुलिस ने होम आइसोलेशन का उल्लंघन कर घूमने वाले 2 संक्रमित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज की है. दोनों ही संक्रमितों को पुलिस निगरानी में होम आइसोलेट किया गया है. होम आइसोलेट की समयावधि खत्म होने के बाद दोनों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

नारायणपुर: कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले में शादी समारोह में शामिल होने वालों की संख्या प्रशासन ने तय की है. इसके बावजूद तय संख्या से काफी ज्यादा लोग शामिल हो रहे हैं. प्रशासन को नारायणपुर ब्लॉक के ग्राम दुग्गाबेंगाल में एक शादी समारोह में लोगों के बड़ी संख्या में शामिल होने की जानकारी मिली. एसडीएम दिनेश कुमार नाग (SDM Dinesh Kumar Nag) के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंचकर वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित करने वाले व्यक्ति पर 5000 का जुर्माना लगाया.

नारायणपुर में कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन

टीम ने ग्रामीणों को आगे से भीड़ जमा नहीं करने की समझाइश दी. इसका विरोध करते हुए कुछ लोग पुलिस से उलझ गए. लोगों ने नारेबाजी और पथराव करना शुरू कर दिया. जिसमें पुलिस विभाग के एक जवान को चोट आई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फुलसिंह उइके, महेश दुग्गा, रामदेय उसेण्डी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानिए क्या है पूरा मामला

मामला थाना क्षेत्रानतर्गत ग्राम दुग्गाबेंगाल का है. बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी नारायणपुर दिनेश नाग को रात 10 बजे के आस पास ग्राम दुग्गाबेंगाल में मुकेश सलाम के घर शादी के दौरान भीड़भाड़ एकट्ठे होने की सूचना मिली. एसडीएम स्टाफ और पुलिस टीम के साथ ग्राम दुग्गाबेंगाल पहुंचे. वहां शादी समारोह में 100-150 लोगों की भीड़ लगी हुई थी. टीम ने मौके पर उपस्थित लोगों को समझाइश दी. इससे कोरोना जैसी घातक और संक्रामक बीमारी का प्रसार हो सकता है, लेकिन वहां पर उपस्थित 30-32 ग्रामीणों ने पुलिस टीम की कार्रवाई का विरोध करने लगे. पुलिस टीम पर उपस्थित लोगों ने नारेबाजी और पथराव करना शुरू कर दिया. पुलिस ने धारा 147, 148, 149, 186, 332, 353, 269, 270 और महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

कोई भूखा न सोए इसलिए 3 बच्चियों ने ईदी और गुल्लक के पैसे दान कर दिए

होम आइसोलेशन के दौरान बाहर घूम रहे थे कोरोना पॉजिटिव मरीज, FIR दर्ज

बस्तर में वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है. बस्तर में इस बीमारी का खौफ लोगों में कम हो रहा है. कोरोना संक्रमित होने के बावजूद बस्तरवासी सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. रविवार को बस्तर पुलिस ने होम आइसोलेशन का उल्लंघन कर घूमने वाले 2 संक्रमित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज की है. दोनों ही संक्रमितों को पुलिस निगरानी में होम आइसोलेट किया गया है. होम आइसोलेट की समयावधि खत्म होने के बाद दोनों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.