ETV Bharat / state

नारायणपुर: नक्सल प्रभावित पंचायत के तीन गांवों ने कि अलग पंचायत की मांग - महिमा गवाड़ी पंचायत पर आश्रित मडमनार गांव

नारायणपुर के महिमा गवाड़ी पंचायत पर आश्रित 3 गांवों के लोगों ने अलग ग्राम पंचायत की मांग कलेक्टर से की है. सरकारी योजनाओं के न पहुंच पाने और सरपंच की अनदेखी से परेशान होकर ग्रामीणों ने यह मांग की है.

ग्रामीणों ने पंचायत की मांग कलेक्टर से की
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 5:55 PM IST

नारायणपुर: महिमा गवाड़ी पंचायत पर आश्रित 3 गांव अलग ग्राम पंचायत की मांग कर रहे हैं. पंचायत मुख्यालय से लंबी दूरी होने की वजह से इन आश्रित गांवों तक सरकारी सुविधाएं नहीं पहुंच पाती हैं. इन गांवों में प्राथमिक स्कूल तक नहीं बनाए गए हैं. इन सभी परेशानियों की वजह से ग्रामीण नए पंचायत की मांग कर रहे हैं.

ग्रामीणों ने पंचायत की मांग कलेक्टर से की

नक्सल प्रभावित क्षेत्र कहे जाने वाले महिमा गवाड़ी पंचायत पर आश्रित मडमनार, कुंदाहूर और झारा गांव हैं. इन सभी गांवों की दूरी पंचायत से ज्यादा होने की वजह से यहां शासन की योजनाएं पहुंच नहीं पाती हैं. बीहड़ क्षेत्र होने की वजह से यहां के ग्रामीणों के पास राशन कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड, शौचालय तक नहीं बनाएं गए हैं. इन गांवों में सड़कें भी खस्ता हाल में हैं, जिस पर पंचायत सचिव और सरपंच भी ध्यान नहीं देते हैं.

गौरतलब है कि जिले में परिसीमन का कार्य जारी है. जिसकी वजह से इन सभी गांवों के लोगों ने अलग पंचायत की मांग की है, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके.

नारायणपुर: महिमा गवाड़ी पंचायत पर आश्रित 3 गांव अलग ग्राम पंचायत की मांग कर रहे हैं. पंचायत मुख्यालय से लंबी दूरी होने की वजह से इन आश्रित गांवों तक सरकारी सुविधाएं नहीं पहुंच पाती हैं. इन गांवों में प्राथमिक स्कूल तक नहीं बनाए गए हैं. इन सभी परेशानियों की वजह से ग्रामीण नए पंचायत की मांग कर रहे हैं.

ग्रामीणों ने पंचायत की मांग कलेक्टर से की

नक्सल प्रभावित क्षेत्र कहे जाने वाले महिमा गवाड़ी पंचायत पर आश्रित मडमनार, कुंदाहूर और झारा गांव हैं. इन सभी गांवों की दूरी पंचायत से ज्यादा होने की वजह से यहां शासन की योजनाएं पहुंच नहीं पाती हैं. बीहड़ क्षेत्र होने की वजह से यहां के ग्रामीणों के पास राशन कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड, शौचालय तक नहीं बनाएं गए हैं. इन गांवों में सड़कें भी खस्ता हाल में हैं, जिस पर पंचायत सचिव और सरपंच भी ध्यान नहीं देते हैं.

गौरतलब है कि जिले में परिसीमन का कार्य जारी है. जिसकी वजह से इन सभी गांवों के लोगों ने अलग पंचायत की मांग की है, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके.

Intro:cg_nyp_01_naye_panchayat_ki_mang_CG10020
एंकर- नारायणपुर के नक्सल क्षेत्र महिमा गवाड़ी पंचायत के 3 आश्रित ग्राम पंचायत से अलग होकर नया पंचायत की मांग कर रहे हैं कारण या हैं की पंचायत आश्रित ग्राम से काफी दूर है और पंचायत में उनकी गांव के बातों को अनसुना किया जाता है साथ ही पंचायत के सरपंच और सचिव गांव में नहीं जाते और गांव वालों का कोई भी मांग को नहीं सुना जाता नक्सल क्षेत्र होने के कारण आश्रित गांव में ना तो चलने के लिए सड़क है नाही पानी की व्यवस्था है आश्रित गांव का यह हाल है कि वहां पर स्कूल भी नहीं है बच्चे पढ़ने के लिए काफी दूर पैदल सफर करके जाते हैं जिसके कारण कई बच्चे नहीं पढ़ पाते और दूर होने के कारण वहां अशिक्षित थी रह जाते हैं यही कारण है की आश्रित गांव का अलग से नया पंचायत की मांग करना महिमा गवारी पंचायत के आश्रित ग्राम मडमनार, कुंदाहूर, और झारा गांव के लोग सालों से परेशानियों का सामना करते आ रहे हैं पंचायत में अगर शासन की ओर से कोई योजना आती है उसकी जानकारी आश्रित गांव तक नहीं पहुंच पाता कई योजना में किसानों को बीज खाद शौचालय राशन कार्ड स्वास्थ्य कार्ड और शिक्षा से संबंधित फायदों को गांव तक नहीं बताया जाता जिसका फायदा गांव वाले नहीं ले पाते इसका कारण यह है बीहड़ क्षेत्र होने के कारण गांव के सरपंच और सचिव भी इन गांव का भ्रमण नहीं करते ना ही गांव में कोई जरूरत है या कोई परेशानी है इन समस्याओं को को जानने और सुनने के लिए आज तक कभी गांव में कोई भी अधिकारी नहीं गया है नहीं यहां पर कोई सरकारी योजनाओं का कभी शिविर भी नहीं लगा है इसीलिए हम गांव वाले आज तक कोई योजना का फायदा नहीं उठा पाए हैं

इन दिनों नारायणपुर जिला में ग्राम पंचायतों के परिसीमन का कार्य चल रहा है जिसमें आश्रित गांव के लोग मिलकर एक पंचायत की मांग की है जिसके बनने के बाद गांव वालों को रोड नाली पुलिया और सरकारी योजनाओं का फायदा मिल सके इस कारण पंचायत की मांग की है।

बाइट सुखराम पोटाई आश्रित ग्राम वासी
बाइट कमल सिंह नाग आश्रित ग्राम वासी
वाइट पदम सिंह ऐलमा कलेक्टर नारायणपुरBody:cg_nyp_01_naye_panchayat_ki_mang_CG10020Conclusion:cg_nyp_01_naye_panchayat_ki_mang_CG10020
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.