ETV Bharat / state

नारायणपुर में केंद्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने किया मलखम्ब अकादमी का दौरा, बोले- छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया

नारायणपुर में केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय मलखम्ब अकादमी (Abujhmadia Children Malkhamb in narayanpur ) पहुंचे. जहां अबूझमाड़िया बच्चों का मलखम्ब प्रदर्शन देख उन्होंने बच्चों की तारीफ की.

Union Heavy Industries Minister Mahendra Nath Pandey
केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 8:55 PM IST

नारायणपुर: केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय आज नारायणपुर दौरे पर थे. इस दौरान वो मलखम्ब अकादमी (Abujhmadia Children Malkhamb in narayanpur ) पहुंचे. वहां उन्होंने अबूझमाड़िया बच्चों के मलखम्ब के प्रदर्शन को देखा और उनकी सराहना की. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बच्चों द्वारा की जा रही प्रतिभा का प्रदर्शन अद्भुत और सराहनीय है. उन्होंने मलखम्ब प्रदर्शन करने वाले बच्चों को लेकर कहा कि वे अपनी अभूतपूर्व जीवनशैली और मलखम्ब कौशल को और अधिक बढ़ाते हुए नारायणपुर का नाम दुनिया में रौशन करे.

बच्चों का मलखम्ब प्रदर्शन

बच्चों का बढ़ाया मनोबल: इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश के आकांक्षी जिलो में शामिल नारायणपुर के विकास के लिए शासन द्वारा योजनाएं बनाई गयी है. उसके तहत प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि यहां की प्राचीन सांस्कृतिक परम्पराओं और लोगों की जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए विकास को आगे बढ़ाना है. बच्चों ने जिस प्रतिभा का प्रदर्शन किया है, वह अद्वितीय है. खेल प्रतिभा को बढ़ाने में राज्य और देश की सरकार साथ-साथ मिलकर प्रयास कर रही है. यहां के बच्चे इस खेल में और आगे बढ़ेंगे.

यह भी पढ़ें: कोरिया में दसवीं का फार्म न भर पाने से विद्यार्थी परीक्षा से वंचित, विधायक गुलाब कमरो से की शिकायत

लगाया छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया का नारा: मलखम्ब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के आग्रह पर केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने मलखम्ब खिलाड़ियों के साथ नीचे जमीन पर बैठकर फोटो खिंचवाई और छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया का नारा भी लगाया. इस दौरान उन्होंने मलखम्ब खिलाड़ियों से बातचीत भी की. उनकी दिनचर्या, अभ्यास करने का समय, मिलने वाली सुविधाएं, डाइट आदि के बारे में पूछा. मंत्री पाण्डेय ने गोरेगांव में आयोजित होने वाली हैंड स्टैण्ड मलखम्ब प्रतियोगिता में विजयी होकर लौटे जिले के राकेश वड्दा और राजेश कोर्राम से आत्मीय बातचीत की. भविष्य में इसी प्रकार के प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं उन्हें दी.

मलखम्ब खिलाड़ी अन्य राज्यों में बनायेंगे अपनी पहचान: बता दें कि अबूझमाड़ के मलखम्ब मास्टर राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए अब तक 40 से भी अधिक मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रौशन किया है. नारायणपुर जिले के मलखम्ब खिलाड़ी अब छत्तीसगढ़ के बाहर अन्य राज्यों में भी अपनी अलग पहचान बना रहे है. मलखम्ब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के आग्रह पर केन्द्रीय भारी उद्योग, मंत्री डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने मलखम्ब खिलाड़ियों के साथ नीचे जमीन पर बैठकर फोटो खिंचवाई और छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया का नारा भी लगाया.

नारायणपुर: केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय आज नारायणपुर दौरे पर थे. इस दौरान वो मलखम्ब अकादमी (Abujhmadia Children Malkhamb in narayanpur ) पहुंचे. वहां उन्होंने अबूझमाड़िया बच्चों के मलखम्ब के प्रदर्शन को देखा और उनकी सराहना की. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बच्चों द्वारा की जा रही प्रतिभा का प्रदर्शन अद्भुत और सराहनीय है. उन्होंने मलखम्ब प्रदर्शन करने वाले बच्चों को लेकर कहा कि वे अपनी अभूतपूर्व जीवनशैली और मलखम्ब कौशल को और अधिक बढ़ाते हुए नारायणपुर का नाम दुनिया में रौशन करे.

बच्चों का मलखम्ब प्रदर्शन

बच्चों का बढ़ाया मनोबल: इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश के आकांक्षी जिलो में शामिल नारायणपुर के विकास के लिए शासन द्वारा योजनाएं बनाई गयी है. उसके तहत प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि यहां की प्राचीन सांस्कृतिक परम्पराओं और लोगों की जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए विकास को आगे बढ़ाना है. बच्चों ने जिस प्रतिभा का प्रदर्शन किया है, वह अद्वितीय है. खेल प्रतिभा को बढ़ाने में राज्य और देश की सरकार साथ-साथ मिलकर प्रयास कर रही है. यहां के बच्चे इस खेल में और आगे बढ़ेंगे.

यह भी पढ़ें: कोरिया में दसवीं का फार्म न भर पाने से विद्यार्थी परीक्षा से वंचित, विधायक गुलाब कमरो से की शिकायत

लगाया छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया का नारा: मलखम्ब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के आग्रह पर केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने मलखम्ब खिलाड़ियों के साथ नीचे जमीन पर बैठकर फोटो खिंचवाई और छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया का नारा भी लगाया. इस दौरान उन्होंने मलखम्ब खिलाड़ियों से बातचीत भी की. उनकी दिनचर्या, अभ्यास करने का समय, मिलने वाली सुविधाएं, डाइट आदि के बारे में पूछा. मंत्री पाण्डेय ने गोरेगांव में आयोजित होने वाली हैंड स्टैण्ड मलखम्ब प्रतियोगिता में विजयी होकर लौटे जिले के राकेश वड्दा और राजेश कोर्राम से आत्मीय बातचीत की. भविष्य में इसी प्रकार के प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं उन्हें दी.

मलखम्ब खिलाड़ी अन्य राज्यों में बनायेंगे अपनी पहचान: बता दें कि अबूझमाड़ के मलखम्ब मास्टर राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए अब तक 40 से भी अधिक मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रौशन किया है. नारायणपुर जिले के मलखम्ब खिलाड़ी अब छत्तीसगढ़ के बाहर अन्य राज्यों में भी अपनी अलग पहचान बना रहे है. मलखम्ब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के आग्रह पर केन्द्रीय भारी उद्योग, मंत्री डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने मलखम्ब खिलाड़ियों के साथ नीचे जमीन पर बैठकर फोटो खिंचवाई और छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया का नारा भी लगाया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.