ETV Bharat / state

नारायणपुर मुठभेड़: शहीद जवान को दी गई श्रद्धांजलि, 4 से 5 नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर - नक्सल

अबूझमाड़ के जंगल में जवानों और नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है. शहीद जवान संतु राम वड्डे को पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, कलेक्टर अभिजीत सिंह समेत सभी जवानों ने श्रद्धांजलि दी है. इस बीच बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में 4 से 5 नक्सली भी मारे गए हैं.

Tribute to martyr soldier Santu Ram Vadde in narayanpur
जवान शहीद
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 8:23 PM IST

नारायणपुर: नक्सल प्रभावित नारायणपुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इसमें डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया है. शहीद जवान को पुलिस लाइन ग्राउंड में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, कलेक्टर अभिजीत सिंह, पुलिस उप पुलिस अधीक्षक जयंत वैष्णव सहित अन्य जवानों ने श्रद्धांजलि दी है.

शहीद जवान को दी गई श्रद्धांजलि

बताते हैं, डीआजी के जवान सुबह सर्चिंग पर निकले थे. कदेर के जंगलों में एंबुश लगाकर नक्सलियों ने जवानों पर हमला बोल दिया. इस दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच करीब एक घंटे तक मुठभेड़ हुई. जवानों ने तत्काल मोर्चा सभांलते हुए जवाबी कार्रवाई की. इस मुठभेड़ में डीआरजी का एक जवान संतु राम वड्डे घायल हो गया. जवान के जांघ और कमर के हिस्से में गोली लगने के कारण ज्यादा खून बहने लगा. जिसके कारण जवान ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया. वहीं दो और जवानों को मामूली चोटें आई है, जिनका इलाज जारी रहा है.

4 से 5 नक्सली के मारे जाने की खबर

इस मुठभेड़ में करीब 4 से 5 नक्सलियों के भी मारे जाने की खबर है और कई नक्सलियों के घायल होने की बात सामने आ रही है. बताते हैं, नक्सली अपने साथियों के शव को अपने साथ ले गए हैं, लेकिन मुठभेड़ वाली जगह खून के धब्बे देखे गए हैं. पुलिस पार्टी अभी भी एरिया की सर्चिंग कर रही है. सर्चिंग में नक्सलियों के डंप से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है.

सितंबर और अक्टूबर में छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की गतिविधियां

20 सितंबर: कांकेर में जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से नक्सलियों ने 5 IED लगाये थे, जिसे सुरक्षाबलों ने बरामद कर लिया था.

28 सितंबर: बीजापुर के गंगालूर में पुलिस जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, इसमें एक नक्सली मारा गया था.

1 अक्टूबर: बीजापुर में पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी थी.

14 अक्टूबर: दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने नक्सली कैंप को ध्वस्त किया, कई हथियार बरामद किए गए थे.

19 अक्टूबर: छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे गढ़चिरौली में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, इसमें 5 नक्सली मारे गए थे.

21 अक्टूबर: नारायणपुर में नक्सलियों ने ओरछा मार्ग को 3 घंटे तक प्रभावित रखा.

21 अक्टूबर: दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री बरामद हुई थी.

21 अक्टूबर: बीजापुर में सर्चिंग पर निकले जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 2 जवान घायल हुए थे. एक नक्सली भी ढेर हुआ था.

22 अक्टूबर: बीजापुर में नक्सल मुठभेड़ में एक महिला नक्सली मारी गई थी.

नारायणपुर: नक्सल प्रभावित नारायणपुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इसमें डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया है. शहीद जवान को पुलिस लाइन ग्राउंड में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, कलेक्टर अभिजीत सिंह, पुलिस उप पुलिस अधीक्षक जयंत वैष्णव सहित अन्य जवानों ने श्रद्धांजलि दी है.

शहीद जवान को दी गई श्रद्धांजलि

बताते हैं, डीआजी के जवान सुबह सर्चिंग पर निकले थे. कदेर के जंगलों में एंबुश लगाकर नक्सलियों ने जवानों पर हमला बोल दिया. इस दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच करीब एक घंटे तक मुठभेड़ हुई. जवानों ने तत्काल मोर्चा सभांलते हुए जवाबी कार्रवाई की. इस मुठभेड़ में डीआरजी का एक जवान संतु राम वड्डे घायल हो गया. जवान के जांघ और कमर के हिस्से में गोली लगने के कारण ज्यादा खून बहने लगा. जिसके कारण जवान ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया. वहीं दो और जवानों को मामूली चोटें आई है, जिनका इलाज जारी रहा है.

4 से 5 नक्सली के मारे जाने की खबर

इस मुठभेड़ में करीब 4 से 5 नक्सलियों के भी मारे जाने की खबर है और कई नक्सलियों के घायल होने की बात सामने आ रही है. बताते हैं, नक्सली अपने साथियों के शव को अपने साथ ले गए हैं, लेकिन मुठभेड़ वाली जगह खून के धब्बे देखे गए हैं. पुलिस पार्टी अभी भी एरिया की सर्चिंग कर रही है. सर्चिंग में नक्सलियों के डंप से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है.

सितंबर और अक्टूबर में छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की गतिविधियां

20 सितंबर: कांकेर में जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से नक्सलियों ने 5 IED लगाये थे, जिसे सुरक्षाबलों ने बरामद कर लिया था.

28 सितंबर: बीजापुर के गंगालूर में पुलिस जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, इसमें एक नक्सली मारा गया था.

1 अक्टूबर: बीजापुर में पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी थी.

14 अक्टूबर: दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने नक्सली कैंप को ध्वस्त किया, कई हथियार बरामद किए गए थे.

19 अक्टूबर: छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे गढ़चिरौली में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, इसमें 5 नक्सली मारे गए थे.

21 अक्टूबर: नारायणपुर में नक्सलियों ने ओरछा मार्ग को 3 घंटे तक प्रभावित रखा.

21 अक्टूबर: दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री बरामद हुई थी.

21 अक्टूबर: बीजापुर में सर्चिंग पर निकले जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 2 जवान घायल हुए थे. एक नक्सली भी ढेर हुआ था.

22 अक्टूबर: बीजापुर में नक्सल मुठभेड़ में एक महिला नक्सली मारी गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.