नारायणपुरः गोंडवाना समाज समन्वय समिति के कार्यकर्ताओं ने परिसीमन सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया. समाज के लोगों ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन करने पहुंचे समाज के लोगों ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि शासन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो वे सरकार के खिलाफ आदोलन करेंगे.
समाज में बैठक कर बनाई रणनीति
प्रदर्शन करने पहुंचे गोंडवाना के पदाधिकारियों ने बैठक आयोजित की है. बैठक में समाज के लोगों को हो रही समस्याओं को प्रशासन के सामने रखने की बात कही गई है. जिसके बाद गोंडवाना समाज के ने जिले में पांचवीं अनुसूची और राज्य में पेसा कानून लागू करने की मांग की. उन्होंने कहा कि पांचवीं अनुसूची के प्रावधानों को नारायणपुर जिला में धरातल पर लागू नहीं किया जा रहा है. शासन-प्रशासन के उदासीन रवैया के वजह से शहर और ग्रामीण क्षेत्र की जनता को लाभ नहीं मिल पा रहा. जिससे ग्रामीण जनता में असंतोष की स्थिति बनी हुई है.
जशपुरः कलेक्टर के बंगले के बाहर प्रदर्शन करने वाली महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज
प्रदर्शन में रहे शामिल
प्रदर्शन में धौड़ाई नारायणपुर गोंडवाना समाज के बेनूर परगना, छोटेडोंगर परगना, करंगल परगना, बारह नाहक जोड़यान, एडका परगना, मड़िया समाज के सैकड़ों गाम्रीण शामिल हुए. गोंडवाना समाज के पदाधिकारियों बताया कि उनकी समस्याओं और मांगों पर तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो वे आदोंलन करेंगे.
गोंडवाना समाज के लोगों की प्रमुख मांगे
- नारायणपुर जिला में पांचवी अनुसूची और पेसा कानून को तत्काल प्रभाव से क्रियान्वयन किया जाए.
- आमदई घाटी खनन छोटे डोंगर नारायणपुर को जन-भावनाओं के आधार पर पूर्णता रोक लगाया जाए.
- नारायणपुर जिले में मनरेगा योजना के तहत कार्य करने वाली सभी मजदूरों को नगद मजदूरी भुगतान किया जाए.
- जिले में स्थानीय भर्ती प्रक्रिया में जाति प्रमाण में अंकित निवास के आधार पर पात्रता का निर्धारण की जाए.