नारायणपुर : जिले में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में एसटीएफ का एक जवान घायल हुआ है. घायल जवान को जंगल से बाहर निकालने के लिए कोशिश की जा रही है. बस्तर आईजीपी सुंदरराज ने मामले की पुष्टि की है.
आज सुबह डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली थी. इस दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है. जवानों को कतमेड़ा के पुसपाल इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद जवानों की टीम सर्चिंग पर रवाना हुई थी.
मुठभेड़ में एसटीएफ का जवान संजय बड़ा घायल हुआ है. उसके पैर में गोली लगी है. मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों को भी गोली लगने की खबर है. पुलिस ने इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है. मौके से नक्सल सामग्री बरामद भी की गई है.