ETV Bharat / state

जरूरतमंदों की मदद के लिए उठे हाथ, समाज सेवी संस्था ने बांटा राशन - बागडोंगरी ग्राम पंचायत

साथी सामाज सेवी संस्था ने नारायणपुर के पहुंच विहीन क्षेत्रों में पहुंचकर वहां रहने वाले जरूरतमंदों को खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया है. साथ ही संस्था के लोग कोरोना से बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं.

social service organization distributed food grains to needy in Narayanpur
जरूरतमंदों को साथी सामाज सेवी संस्था ने किया खाद्यान्न वितरण
author img

By

Published : May 8, 2020, 11:10 AM IST

Updated : May 8, 2020, 1:05 PM IST

नारायणपुर : साथी सामाज सेवी संस्था साल 2012 से जिले के पहुंच विहीन क्षेत्रों में स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण और शिक्षा के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है. वर्तमान में उपरोक्त कामों के साथ ही कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम भी संस्था की ओर से किया जा रहा है. वहीं लॉकडाउन के कारण ग्रामीणों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसे देखते हुए नारायणपुर जिले के 1 हजार 42 जरूरतमंद परिवारों को साथी सामाज सेवी संस्था ने राहत सामग्री का वितरण किया है.

जरूरतमंदों को किया गया खाद्यान्न सामग्री का वितरण

साथी सामाज सेवी संस्था ने जिले के असहाय और जरूरतमंद गरीब परिवारों को राशन का वितरण किया है. वहीं जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें भी चिन्हांकित कर राशन दिया गया है. जरूरतमंद परिवारों को राशन का वितरण बाकूलवाही ग्राम पंचायत के सरपंच रामचन्द्र उइके, बागडोंगरी ग्राम पंचायत के सरपंच प्रमेश उइके और बोरगांव की सरपंच सताय पोटाई की उपस्थिति में किया गया है.

social service organization distributed food grains to needy in Narayanpur
जरूरतमंदों को किया गया खाद्यान्न सामग्री का वितरण

पढ़ें: कोविड 19 के खिलाफ छात्रों ने भी कसी कमर, मास्क बनाकर कर रहे वितरण

इन सामग्री का किया गया वितरण

वहीं साथी सामाज सेवी संस्था से प्रोजेक्ट सुपरवाइजर भारत साहू , IYCF काउंसलर निलबति उसेण्डी, काउंसलर आश्रम यादव , काउंसलर पद्ममिनी हिडामे और मोटर बाइक एम्बुलेंस चालक रामसाय उइके भी राशन वितरण के समय उपस्थित थे. इन मुश्किल समय में जरूरतमंद लोगों को साथी समाज सेवी संस्था के सदस्यों की ओर से मास्क के अलावा राशन सामग्री (चावल, दाल, आलू, प्याज, दाल, तेल, साबुन, नमक, हल्दी, मिर्च और वासिंग पावडर ) देकर सहयोग किया जा रहा है. वहीं सहयोग मिलने पर गांव के लोगों ने साथी सामाज सेवी संस्था का आभार जताया हैं.

नारायणपुर : साथी सामाज सेवी संस्था साल 2012 से जिले के पहुंच विहीन क्षेत्रों में स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण और शिक्षा के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है. वर्तमान में उपरोक्त कामों के साथ ही कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम भी संस्था की ओर से किया जा रहा है. वहीं लॉकडाउन के कारण ग्रामीणों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसे देखते हुए नारायणपुर जिले के 1 हजार 42 जरूरतमंद परिवारों को साथी सामाज सेवी संस्था ने राहत सामग्री का वितरण किया है.

जरूरतमंदों को किया गया खाद्यान्न सामग्री का वितरण

साथी सामाज सेवी संस्था ने जिले के असहाय और जरूरतमंद गरीब परिवारों को राशन का वितरण किया है. वहीं जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें भी चिन्हांकित कर राशन दिया गया है. जरूरतमंद परिवारों को राशन का वितरण बाकूलवाही ग्राम पंचायत के सरपंच रामचन्द्र उइके, बागडोंगरी ग्राम पंचायत के सरपंच प्रमेश उइके और बोरगांव की सरपंच सताय पोटाई की उपस्थिति में किया गया है.

social service organization distributed food grains to needy in Narayanpur
जरूरतमंदों को किया गया खाद्यान्न सामग्री का वितरण

पढ़ें: कोविड 19 के खिलाफ छात्रों ने भी कसी कमर, मास्क बनाकर कर रहे वितरण

इन सामग्री का किया गया वितरण

वहीं साथी सामाज सेवी संस्था से प्रोजेक्ट सुपरवाइजर भारत साहू , IYCF काउंसलर निलबति उसेण्डी, काउंसलर आश्रम यादव , काउंसलर पद्ममिनी हिडामे और मोटर बाइक एम्बुलेंस चालक रामसाय उइके भी राशन वितरण के समय उपस्थित थे. इन मुश्किल समय में जरूरतमंद लोगों को साथी समाज सेवी संस्था के सदस्यों की ओर से मास्क के अलावा राशन सामग्री (चावल, दाल, आलू, प्याज, दाल, तेल, साबुन, नमक, हल्दी, मिर्च और वासिंग पावडर ) देकर सहयोग किया जा रहा है. वहीं सहयोग मिलने पर गांव के लोगों ने साथी सामाज सेवी संस्था का आभार जताया हैं.

Last Updated : May 8, 2020, 1:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.