नारायणपुर : विकासखंड के गांव बिंजली में आयोजित शिविर में ग्रामीणों की सुनवाई नहीं हो रही है. ग्रामीणों की माने तो वो अपनी समस्याओं को लेकर शिविर में आते हैं.लेकिन कोई निराकरण नहीं होता. वहीं इस मामले में जब जनप्रतिनिधि से सवाल किया गया तो वो पल्ला झाड़ते नजर आए. ग्रामीणों के आरोपों पर विधायक चंदन कश्यप ने सफाई देते हुए कहा कि जिन समस्याओं को जिले में सुलझाया जा सकता है उन्हें तुरंत निपटा दिया जाता है.लेकिन राज्य स्तर की समस्याओं के निराकरण के लिए शासन की स्वीकृति जरुरी है.
एक साल पुरानी समस्या का निराकरण नहीं : नारायणपुर जिले के ग्राम पंचायत बिंजली के हाई स्कूल प्रांगण में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें जिले के कई विभागों के स्टॉल लगे थे.ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए स्थानीय विधायक चंदन कश्यप , जिला कलेक्टर सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे. शिविर में अपनी समस्याओं को लेकर आए बिंजली गांव के बिंदेश महावीर ने शिविर को खानापूर्ति शिविर बताया. महावीर की माने तो पानी टंकी से पानी सप्लाई करने की मांग महीनों पुरानी है.लेकिन अभी तक इस पर काम नहीं हो सका है. एक साल बाद फिर से आवेदन दिया गया है.
ये भी पढ़ें- कुम्हार समाज ने हर्षोल्लास से मनाई नरसिंह जयंती
कई बार आवेदन दिए,नतीजा सिफर : ग्राम पंचायत भरंडा के ग्रामीण सोमजी कावडे ने कहा कि '' कलेक्टर जनदर्शन सहित पिछली बार शिविर में पुलिया , सड़क,हैंडपंप, गली निर्माण सहित दर्जनों आवेदन दिया गया है.लेकिन आज तक ग्रामीणों की मांग पूरी नहीं हुई.'' इस बारे में जब हमारी टीम ने अफसरों से सवाल किए तो उनके पास भी कोई जवाब नहीं था. यानी शिविर के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करने की बात सही साबित हो रही है.