ETV Bharat / state

नारायणपुर के पीडीएस दुकान में नहीं पहुंचा राशन, परेशान हो रहे हितग्राही - Poor families are not getting ration

लॉकडाउन के दौरान गरीबों को खाने-पीने की दिक्कत ना हो इसके लिए छत्तीसगढ़ शासन ने 2 महीने का राशन गरीब परिवारों को उन्हें मुफ्त में देने की घोषणा की है. लेकिन कोरोना काल के दौरान नारायणपुर के एक पीडीएस (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) की दुकान से गरीबों को राशन नहीं मिल पा रहा है.

PDS shops have scarcity of ration
पीडीएस दुकान में नहीं पहुंचा राशन
author img

By

Published : May 11, 2021, 9:04 PM IST

Updated : May 11, 2021, 11:12 PM IST

नारायणपुर: कोरोना संक्रमण के कारण बिगड़ते हालातों के बीच लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के कारण काम-धंधा नहीं चल रहा है. कई परिवारों की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है. ग्रामीण इलाकों में कई परिवारों के पास राशन भी खत्म हो रहा है. इस अवधि में गरीबों को खाने-पीने की दिक्कत ना हो इसके लिए छत्तीसगढ़ शासन ने 2 महीने का राशन गरीब परिवारों को मुफ्त में देने की घोषणा की है. लेकिन कोरोना काल के दौरान नारायणपुर के एक पीडीएस (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) की दुकान से गरीबों को राशन नहीं मिल पा रहा है.

पीडीएस दुकान में नहीं पहुंचा राशन

डीडी जमा नहीं होने के कारण नहीं पहुंचा राशन

नारायणपुर नगर पालिका के महावीर मंदिर वार्ड क्रमांक 8 और 9 के पीडीएस दुकान में इस बार बैंक में डीडी जमा नहीं हो पाया है. जिसकी वजह से राशन नहीं पहुंच पाया है. जिससे वार्ड के सैकड़ों लोगों को इस माह का राशन नहीं मिलने से मुश्किलें बढ़ गई है. कई परिवारों के पास राशन खत्म हो गया है. 10 दिनों से राशन कार्ड धारक परिवार राशन मिलने का इंतजार कर रहे हैं.

Ration for APL card holders
एपीएल कार्ड धारकों के लिए राशन

कोरिया: मनेंद्रगढ़ विधायक ने ग्रामीणों का जाना हालचाल, राशन वितरण की ली जानकारी

महावीर मंदिर वार्ड के राशन कार्ड धारियों का कहना है कि लॉकडाउन में पहले से ही उनकी हालत खराब है. ऐसे में अब उचित मूल्य की दुकान से राशन नहीं मिलने के कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रत्येक महीने की एक तारीख से राशन वितरण किया जाता है. लेकिन इस महीने अब तक राशन का वितरण नहीं हुआ है.

नहीं पहुंचा राशन इसलिए वितरण रुका

राशन दुकान संचालक का कहना है कि 26 अप्रैल को जिला सहकारी बैंक में डीडी बनाकर जमा कर दिया था. लेकिन किसी कारण से डीडी कैंसल हो गया. बैंक के एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर बैंक को लगभग आठ दिन बंद कर दिया गया. इस कारण बैंक ड्राफ्ट तैयार नहीं हो सका. पीडीएस दुकान पर राशन नहीं पहुंचा. पीडीएस दुकानदार का कहना है कि गोदाम में एपीएल कार्ड धारकों का चावल जमा है, जिसे बीपीएल कार्ड धारकों को वितरण नहीं किया जा सकता है. जिसके चलते बीपीएल राशन कार्ड धारकों को लॉकडाउन के दौरान आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है.

राशन वितरण में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

जनप्रतिनिधि कर रहे हैं मदद

महावीर मंदिर के वार्ड पार्षद रोशन गोलछा ने कहा कि 5 मई को मामले में उच्च अधिकारी से संज्ञान लिया गया है. उच्च अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि एक से दो दिन में राशन पहुंच जाएगा. लोगों को राशन मिलना शुरू हो जाएगा. वार्ड में जिसको बहुत ज्यादा राशन की आवश्यकता उन्हें पांच से दस किलो राशन तत्काल दिया जा रहा है. ताकि उन परिवारों को किसी भी प्रकार से दिक्कत ना हो. मंगलवार या बुधवार को पूरी तरह से राशन मिलना चालू हो जाएगा.

नारायणपुर: कोरोना संक्रमण के कारण बिगड़ते हालातों के बीच लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के कारण काम-धंधा नहीं चल रहा है. कई परिवारों की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है. ग्रामीण इलाकों में कई परिवारों के पास राशन भी खत्म हो रहा है. इस अवधि में गरीबों को खाने-पीने की दिक्कत ना हो इसके लिए छत्तीसगढ़ शासन ने 2 महीने का राशन गरीब परिवारों को मुफ्त में देने की घोषणा की है. लेकिन कोरोना काल के दौरान नारायणपुर के एक पीडीएस (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) की दुकान से गरीबों को राशन नहीं मिल पा रहा है.

पीडीएस दुकान में नहीं पहुंचा राशन

डीडी जमा नहीं होने के कारण नहीं पहुंचा राशन

नारायणपुर नगर पालिका के महावीर मंदिर वार्ड क्रमांक 8 और 9 के पीडीएस दुकान में इस बार बैंक में डीडी जमा नहीं हो पाया है. जिसकी वजह से राशन नहीं पहुंच पाया है. जिससे वार्ड के सैकड़ों लोगों को इस माह का राशन नहीं मिलने से मुश्किलें बढ़ गई है. कई परिवारों के पास राशन खत्म हो गया है. 10 दिनों से राशन कार्ड धारक परिवार राशन मिलने का इंतजार कर रहे हैं.

Ration for APL card holders
एपीएल कार्ड धारकों के लिए राशन

कोरिया: मनेंद्रगढ़ विधायक ने ग्रामीणों का जाना हालचाल, राशन वितरण की ली जानकारी

महावीर मंदिर वार्ड के राशन कार्ड धारियों का कहना है कि लॉकडाउन में पहले से ही उनकी हालत खराब है. ऐसे में अब उचित मूल्य की दुकान से राशन नहीं मिलने के कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रत्येक महीने की एक तारीख से राशन वितरण किया जाता है. लेकिन इस महीने अब तक राशन का वितरण नहीं हुआ है.

नहीं पहुंचा राशन इसलिए वितरण रुका

राशन दुकान संचालक का कहना है कि 26 अप्रैल को जिला सहकारी बैंक में डीडी बनाकर जमा कर दिया था. लेकिन किसी कारण से डीडी कैंसल हो गया. बैंक के एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर बैंक को लगभग आठ दिन बंद कर दिया गया. इस कारण बैंक ड्राफ्ट तैयार नहीं हो सका. पीडीएस दुकान पर राशन नहीं पहुंचा. पीडीएस दुकानदार का कहना है कि गोदाम में एपीएल कार्ड धारकों का चावल जमा है, जिसे बीपीएल कार्ड धारकों को वितरण नहीं किया जा सकता है. जिसके चलते बीपीएल राशन कार्ड धारकों को लॉकडाउन के दौरान आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है.

राशन वितरण में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

जनप्रतिनिधि कर रहे हैं मदद

महावीर मंदिर के वार्ड पार्षद रोशन गोलछा ने कहा कि 5 मई को मामले में उच्च अधिकारी से संज्ञान लिया गया है. उच्च अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि एक से दो दिन में राशन पहुंच जाएगा. लोगों को राशन मिलना शुरू हो जाएगा. वार्ड में जिसको बहुत ज्यादा राशन की आवश्यकता उन्हें पांच से दस किलो राशन तत्काल दिया जा रहा है. ताकि उन परिवारों को किसी भी प्रकार से दिक्कत ना हो. मंगलवार या बुधवार को पूरी तरह से राशन मिलना चालू हो जाएगा.

Last Updated : May 11, 2021, 11:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.