नारायणपुर: गरांची पॉलिटेक्निक कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कॉलेज में चोरी और पढ़ाई में आ रही समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा.
पढ़ें: आठ गांवों का एक ही सहारा, लेकिन वो सड़क भी बन गई दलदल
दरअसल, इलाके में बारिश के दिनों में कच्ची सड़क होने से पानी भर जाता है, जिससे बच्चों और कॉलेज छात्रों को आने-जाने में परेशानी होती है. कई बार बच्चों को छोड़ने गए अभिभावक दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं.
कॉलेज प्रबंधन से कई बार लगाई गुहार
छात्रों ने बताया कि कॉलेज में सुरक्षा नहीं है, जिससे आए दिन वहां से साइकिल चोरी हो जाती है. कॉलेज प्रबंधन से कई मर्तबा इसकी शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन प्रबंधन सुनने का नाम नहीं ले रहा है, जिससे थक-हारकर कलेक्टर से मदद की गुहार लगाने आए हैं.
छात्रों को नहीं मिलता पानी
उन्होंने कहा कि कॉलेज में न तो बिजली है और न हीं पानी. इलाके में सड़क भी नहीं है, जिससे आए दिन छात्रों को किचड़ का सामना करना पड़ता है.