ETV Bharat / state

नारायणपुर: अबूझमाड़ में IED ब्लास्ट में ITBP का एक जवान शहीद - मंगेश हरिदास रामटेके शहीद

दंतेवाड़ा इलाके में नक्सली कायराना करतूत को अंजाम दे रहे हैं. शुक्रवार को एक जवान IED ब्लास्ट में फिर शहीद हो गया. शहीद जवान मंगेश हरिदास रामटेके नागपुर (महाराष्ट्र) के रहने वाले थे.

one-jawan-martyr-from-ied-blast-of-naxalites-in-abujhmad-of-narayanpur
IED ब्लास्ट में ITBP का एक जवान शहीद
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 9:36 PM IST

नारायणपुर: अबूझमाड़ के कोहकमेटा मार्ग पर शुक्रवार की शाम नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया. ब्लास्ट में ITBP 53वीं बटालियन का एक जवान शहीद हो गया है. सड़क सुरक्षा के दौरान नक्सलियों ने जवानों को टारगेट किया था. किहकाड़ गांव के पास जवान नक्सलियों के निशाने में आ गए. गंभीर हालत में जवान को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

IED ब्लास्ट में ITBP का एक जवान शहीद

दंतेवाड़ा: खाना खाकर पेड़ के नीचे बैठा जवान IED ब्लास्ट में शहीद

नारायणपुर उप पुलिस अधीक्षक नीरज चन्द्राकर ने घटना की पुष्टि की है. शहीद जवान मंगेश हरिदास रामटेके नागपुर (महाराष्ट्र) के रहने वाले थे. इसके पहले बेचा के पास नक्सलियों के IED विस्फोट में एक जवान शहीद हो गया था. बीते 25 फरवरी को घमंडी पंचायत के पास मुठभेड़ में DRG का जवान कनेर उसेंडी भी शहीद हो गए थे.

one jawan martyr from IED blast of Naxalites in Abujhmad of Narayanpur
ITBP का एक जवान शहीद

शहीद रामलाल ओयामी की प्रतिमा का SP ने किया अनावरण

जन अदालत में सजा देने का एलान

बीते 10 दिन के अंदर नक्सल वारदात में तीन जवानों की शहादत हुई है. दो जवान घायल हुए हैं. नक्सलियों ने दो दिन पहले पर्चा फेंक कर सड़क निर्माण का विरोध किया था. नक्सलियों ने ठेकेदारों और उनके मुंशी को निर्माण कार्य बंद करने की चेतावनी दी है. जन अदालत में सजा देने का एलान किया है.

नारायणपुर: अबूझमाड़ के कोहकमेटा मार्ग पर शुक्रवार की शाम नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया. ब्लास्ट में ITBP 53वीं बटालियन का एक जवान शहीद हो गया है. सड़क सुरक्षा के दौरान नक्सलियों ने जवानों को टारगेट किया था. किहकाड़ गांव के पास जवान नक्सलियों के निशाने में आ गए. गंभीर हालत में जवान को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

IED ब्लास्ट में ITBP का एक जवान शहीद

दंतेवाड़ा: खाना खाकर पेड़ के नीचे बैठा जवान IED ब्लास्ट में शहीद

नारायणपुर उप पुलिस अधीक्षक नीरज चन्द्राकर ने घटना की पुष्टि की है. शहीद जवान मंगेश हरिदास रामटेके नागपुर (महाराष्ट्र) के रहने वाले थे. इसके पहले बेचा के पास नक्सलियों के IED विस्फोट में एक जवान शहीद हो गया था. बीते 25 फरवरी को घमंडी पंचायत के पास मुठभेड़ में DRG का जवान कनेर उसेंडी भी शहीद हो गए थे.

one jawan martyr from IED blast of Naxalites in Abujhmad of Narayanpur
ITBP का एक जवान शहीद

शहीद रामलाल ओयामी की प्रतिमा का SP ने किया अनावरण

जन अदालत में सजा देने का एलान

बीते 10 दिन के अंदर नक्सल वारदात में तीन जवानों की शहादत हुई है. दो जवान घायल हुए हैं. नक्सलियों ने दो दिन पहले पर्चा फेंक कर सड़क निर्माण का विरोध किया था. नक्सलियों ने ठेकेदारों और उनके मुंशी को निर्माण कार्य बंद करने की चेतावनी दी है. जन अदालत में सजा देने का एलान किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.