नारायणपुर: अबूझमाड़ के कोहकमेटा मार्ग पर शुक्रवार की शाम नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया. ब्लास्ट में ITBP 53वीं बटालियन का एक जवान शहीद हो गया है. सड़क सुरक्षा के दौरान नक्सलियों ने जवानों को टारगेट किया था. किहकाड़ गांव के पास जवान नक्सलियों के निशाने में आ गए. गंभीर हालत में जवान को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
दंतेवाड़ा: खाना खाकर पेड़ के नीचे बैठा जवान IED ब्लास्ट में शहीद
नारायणपुर उप पुलिस अधीक्षक नीरज चन्द्राकर ने घटना की पुष्टि की है. शहीद जवान मंगेश हरिदास रामटेके नागपुर (महाराष्ट्र) के रहने वाले थे. इसके पहले बेचा के पास नक्सलियों के IED विस्फोट में एक जवान शहीद हो गया था. बीते 25 फरवरी को घमंडी पंचायत के पास मुठभेड़ में DRG का जवान कनेर उसेंडी भी शहीद हो गए थे.
शहीद रामलाल ओयामी की प्रतिमा का SP ने किया अनावरण
जन अदालत में सजा देने का एलान
बीते 10 दिन के अंदर नक्सल वारदात में तीन जवानों की शहादत हुई है. दो जवान घायल हुए हैं. नक्सलियों ने दो दिन पहले पर्चा फेंक कर सड़क निर्माण का विरोध किया था. नक्सलियों ने ठेकेदारों और उनके मुंशी को निर्माण कार्य बंद करने की चेतावनी दी है. जन अदालत में सजा देने का एलान किया है.