ETV Bharat / state

Naxalites set fire to Orchha road नक्सलियों ने ओरछा रोड पर की आगजनी

Naxalites set fire to Orchha road नारायणपुर में नक्सलियों ने ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछा रही एचडीडी मशीन और ट्रक में आग लगा दी. जिससे लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है.

Naxalites set fire to Orchha road
नक्सलियों ने ओरछा रोड पर की आगजनी
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 8:24 AM IST

नारायणपुर: नक्सलियों ने ओरछा रोड पर आगजनी की. इसमें ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछा रही एचडीडी मशीन और ट्रक को आग के हवाले किया. धनोरा थाना क्षेत्र के झोरी नाला के पास नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. ट्रैक्टर समेत दो गाड़ियों में आग लगा दी है. Naxalites set fire to Orchha road

ओरछा रोड पर नक्सलियों का उत्पात: नक्सलियों का एक बार फिर जिले में आगजनी की. नारायणपुर ओरछा मुख्य मार्ग के झोरी गांव के पास रविवार शाम को 6:30 बजे के करीब 6-7 की संख्या में सिविल ड्रेस में नक्सली पहुंचे और ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछा रही एचडीडी मशीन और ट्रक में आग लगा दी. इसमें ट्रैक्टर समेत दो वाहन शामिल है.आगजनी के बाद क्षेत्र में नक्सली दहशत का माहौल बना हुआ है.

राजनांदगांव में पुलिस आरक्षक ने की खुदकुशी, सर्विस रायफल से खुद को मारी गोली

इलाके में बीएसएनएल के फेस 2 का काम तेजी से किया जा रहा था.जिसके तहत नारायणपुर से ओरछा मार्ग को फायबर केबल के द्वारा जोड़ा जा रहा है. जिसमे अंतर्गत जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायतो में इंटरनेट की सेवा प्रदान किया जाना है.

नारायणपुर: नक्सलियों ने ओरछा रोड पर आगजनी की. इसमें ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछा रही एचडीडी मशीन और ट्रक को आग के हवाले किया. धनोरा थाना क्षेत्र के झोरी नाला के पास नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. ट्रैक्टर समेत दो गाड़ियों में आग लगा दी है. Naxalites set fire to Orchha road

ओरछा रोड पर नक्सलियों का उत्पात: नक्सलियों का एक बार फिर जिले में आगजनी की. नारायणपुर ओरछा मुख्य मार्ग के झोरी गांव के पास रविवार शाम को 6:30 बजे के करीब 6-7 की संख्या में सिविल ड्रेस में नक्सली पहुंचे और ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछा रही एचडीडी मशीन और ट्रक में आग लगा दी. इसमें ट्रैक्टर समेत दो वाहन शामिल है.आगजनी के बाद क्षेत्र में नक्सली दहशत का माहौल बना हुआ है.

राजनांदगांव में पुलिस आरक्षक ने की खुदकुशी, सर्विस रायफल से खुद को मारी गोली

इलाके में बीएसएनएल के फेस 2 का काम तेजी से किया जा रहा था.जिसके तहत नारायणपुर से ओरछा मार्ग को फायबर केबल के द्वारा जोड़ा जा रहा है. जिसमे अंतर्गत जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायतो में इंटरनेट की सेवा प्रदान किया जाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.