ETV Bharat / state

नक्सलियों के जनताना सरकार अध्यक्ष ने BSF के सामने किया सरेंडर, था 5 लाख रुपए का इनाम

जिला नारायणपुर के बयानार एरिया कमेटी के नक्सली जनताना सरकार अध्यक्ष रोंडा उर्फ मेहतर कोर्राम नक्सली संगठन को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो गया है.

नक्सली ने बीएसएफ के सामने किया सरेंडर
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 3:10 PM IST

Updated : Aug 22, 2019, 3:45 PM IST

नारायणपुर : नक्सलियों की खोखली विचारधारा से परेशान होकर और नक्सल विरोधी अभियान से प्रभावित होकर नक्सली जनताना सरकार अध्यक्ष ने बीएसएफ जवानों के सामने आत्मसमर्पण किया है. बयानार एरिया कमेटी के जनताना सरकार अध्यक्ष पर 5 लाख रुपए का इनाम था.

नक्सलियों के जनताना सरकार अध्यक्ष ने BSF के सामने किया सरेंडर, था 5 लाख रुपए का इनाम

पुलिस की ओर से चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के कारण नक्सलियों पर बढ़ते दबाव एवं शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर जिला नारायणपुर के बयानार एरिया कमेटी के नक्सली जनताना सरकार अध्यक्ष रोंडा उर्फ मेहतर कोर्राम नक्सली संगठन को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो गया है.

पढे़ं :बीजापुर : स्थायी वारंटी नक्सली गिरफ्तार, कई संगीन मामले हैं दर्ज

टिमरू गांव, थाना धौड़ाई जिला नारायणपुर निवासी इस नक्सली ने 12 बोर बंदूक के साथ एसपी मोहित गर्ग और बीएसएफ के 193वीं बटालियन के समक्ष आत्मसमर्पण किया. बता दें कि आत्मसमर्पण करने वाला नक्सली रोंडा लगभग एक दर्जन घटनाओं में शामिल था.

नारायणपुर : नक्सलियों की खोखली विचारधारा से परेशान होकर और नक्सल विरोधी अभियान से प्रभावित होकर नक्सली जनताना सरकार अध्यक्ष ने बीएसएफ जवानों के सामने आत्मसमर्पण किया है. बयानार एरिया कमेटी के जनताना सरकार अध्यक्ष पर 5 लाख रुपए का इनाम था.

नक्सलियों के जनताना सरकार अध्यक्ष ने BSF के सामने किया सरेंडर, था 5 लाख रुपए का इनाम

पुलिस की ओर से चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के कारण नक्सलियों पर बढ़ते दबाव एवं शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर जिला नारायणपुर के बयानार एरिया कमेटी के नक्सली जनताना सरकार अध्यक्ष रोंडा उर्फ मेहतर कोर्राम नक्सली संगठन को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो गया है.

पढे़ं :बीजापुर : स्थायी वारंटी नक्सली गिरफ्तार, कई संगीन मामले हैं दर्ज

टिमरू गांव, थाना धौड़ाई जिला नारायणपुर निवासी इस नक्सली ने 12 बोर बंदूक के साथ एसपी मोहित गर्ग और बीएसएफ के 193वीं बटालियन के समक्ष आत्मसमर्पण किया. बता दें कि आत्मसमर्पण करने वाला नक्सली रोंडा लगभग एक दर्जन घटनाओं में शामिल था.

Intro:cg_npy_01_naxali_aatmasamarpan_CG10020


Body:cg_npy_01_naxali_aatmasamarpan_CG10020


Conclusion:cg_npy_01_naxali_aatmasamarpan_CG10020


एंकर - नारायणपुर नक्सलियों की खोखली विचारधाराओं से परेशान होकर नक्सली जनताना सरकार अध्यक्ष ने बीएसएफ जवानों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है । नक्सल विरोधी अभियान से प्रभावित होकर बयाना एरिया कमेटी के जनताना सरकार अध्यक्ष 5 लाख का इनामी नक्सली ने नारायणपुर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है , पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के कारण नक्सलियों पर बढ़ते दबाव एवं शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर जिला नारायणपुर के बयानार एरिया कमेटी जनता ना सरकार अध्यक्ष रोंडा उर्फ मेहतर कोर्राम निवासी टिमरू गांव थाना धौड़ाई नारायणपुर जिला द्वारा माओवादी संगठन को छोड़कर समाज के मुख्यधारा में शामिल हुआ है साथ में 12 बोर बंदूक के साथ एसपी मोहित गर्ग और बीएसएफ के 193 बटालियन के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।
आत्मसमर्पण करने वाला नक्सली रोंडा पिछले कई बड़ी घटनाओं में शामिल था लगभग एक दर्जन घटनाओं में शामिल था आत्मसमर्पण करने से पहले जैसे बड़े घटना टेमरूगांव जंगल में एंबुशिंग के दौरान मुठभेड़ की घटना में शामिल, तीरकानार में चल रहे नक्सली कैंप की घेराबंदी के दौरान सुरक्षा बल पर हमला करने की घटना , कुदुर के पास हुए मुठभेड़ में शामिल जिसमें 3 नक्सली मारे गए कुनार नदी के पास एम्बुल सिंह के दौरान मुठभेड़ की घटना में शामिल जिसमें 5 नक्सली मारे गए कन्हारगांव के आम नागरिक की हत्या की घटना में शामिल तोड़ना जंगल मैं हुए मुठभेड़ में शामिल गर्दा पाल एवं ते महू गांव के मध्य मुठभेड़ में शामिल जैसे बड़ी बड़ी घटनाओं में नक्सली रोंडा शामिल था ।

बाइट मोहित गर्ग एसपी नारायणपुर

बाइट मेहतर कोरम उर्फ रोंडा आत्मासमर्पित नक्सली
Last Updated : Aug 22, 2019, 3:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.