नारायणपुर : नक्सलियों की खोखली विचारधारा से परेशान होकर और नक्सल विरोधी अभियान से प्रभावित होकर नक्सली जनताना सरकार अध्यक्ष ने बीएसएफ जवानों के सामने आत्मसमर्पण किया है. बयानार एरिया कमेटी के जनताना सरकार अध्यक्ष पर 5 लाख रुपए का इनाम था.
पुलिस की ओर से चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के कारण नक्सलियों पर बढ़ते दबाव एवं शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर जिला नारायणपुर के बयानार एरिया कमेटी के नक्सली जनताना सरकार अध्यक्ष रोंडा उर्फ मेहतर कोर्राम नक्सली संगठन को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो गया है.
पढे़ं :बीजापुर : स्थायी वारंटी नक्सली गिरफ्तार, कई संगीन मामले हैं दर्ज
टिमरू गांव, थाना धौड़ाई जिला नारायणपुर निवासी इस नक्सली ने 12 बोर बंदूक के साथ एसपी मोहित गर्ग और बीएसएफ के 193वीं बटालियन के समक्ष आत्मसमर्पण किया. बता दें कि आत्मसमर्पण करने वाला नक्सली रोंडा लगभग एक दर्जन घटनाओं में शामिल था.