ETV Bharat / state

नारायणपुर: पोकलेन मशीन को नक्सलियों ने किया आग के हवाले

नारायणपुर में नक्सलियों ने पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया. तीन बंदूकधारी नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है. पोकलेन के ड्राइवर ने कैंप में जानकारी दी. एएसपी नीरज चंद्राकर ने घटना की पुष्टि की है.

naxalites burn Poklen machine at narayanpur
पोकलेन मशीन को नक्सलियों ने किया आग के हवाले
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 4:52 PM IST

Updated : Jan 31, 2021, 6:55 PM IST

नारायणपुर: नक्सली इलाके में लगातार आतंक फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. आए दिन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. रविवार को नक्सलियों ने अबूझमाड़ के बेचा से किहकाड तक सड़क और पुलिया निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया. बंदूकधारी नक्सलियों ने बेचा नाला के पास मशीन को जलाया है.

नक्सलियों ने पोकलेन के ड्राइवर और हेल्पर को गाड़ी के साथ जलाने की धमकी दी. जिसके बाद ड्राइवर और हेल्पर मौके से भाग गए. घटना के बाद से गांव के आसपास दहशत का माहौल बना हुआ है. पोकलेन के ड्राइवर ने बताया कि कुकुर नदी के बेचा नाला से रेत निकाल रहे थे. इस दौरान तीन बंदूकधारी नक्सली मौके पर पहुंचे थे. गाड़ी से डीजल निकालकर पोकलेन को आग के हवाले कर दिया.

पढ़ें: नारायणपुर: नक्सलियों ने की एंबुलेंस ड्राइवर की हत्या

हेल्पर और ड्राइवर को धमकी

नक्सलियों ने ड्राइवर और हेल्पर को धमकी दी. उन्होंने कहा कि भाग जाओ नहीं तो गाड़ी के साथ जला देंगे. जिसके बाद ड्राइवर बासिंग के कैंप पहुंचा. उसने पूरे घटना की सूचना सुरक्षाबलों को दी. एएसपी नीरज चंद्राकर ने घटना की पुष्टि की है.

दहल रहा बस्तर

बस्तर में नक्सली लाल आतंक फैलाने की दोबारा कोशिश कर रहे हैं. कोंडागांव में भी बड़ी नक्सल घटना सामने आई है. पेरमापाल गांव के उप सरपंच को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया था. घटना 23 जनवरी की देर शाम की बताई जा रही है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि 70 साल के बज्जाराम कोर्राम की हत्या नक्सलियों ने कर दी. 23 जनवरी की रात करीब 7 से 8 के बीच काली वर्दी में मुंह ढंके हुए 16 से 17 नक्सली पहुंचे थे. सभी ने मिलकर बज्जाराम कोर्राम का रस्सी से गला घोंट दिया.

पढ़ें: कांकेर: नक्सलियों के हमले में जवान शहीद, ग्रामीण घायल

नक्सली खेल रहे खूनी खेल

  • 29 जनवरी को 1 एंबुलेंस ड्राइवर की हत्या
  • 28 जनवरी को डीआरजी जवान की हत्या
  • 27 जनवरी को बर्खास्त आरक्षक की हत्या
  • 26 जनवरी को नक्सलियों ने एक ठेकेदार की निर्मम हत्या कर दी
  • 25 जनवरी को महिला सरपंच के ससुर और पड़ोसी गांव की महिला उप सरपंच के पति की हत्या
  • 25 जनवरी को सहायक आरक्षक की हत्या

नारायणपुर: नक्सली इलाके में लगातार आतंक फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. आए दिन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. रविवार को नक्सलियों ने अबूझमाड़ के बेचा से किहकाड तक सड़क और पुलिया निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया. बंदूकधारी नक्सलियों ने बेचा नाला के पास मशीन को जलाया है.

नक्सलियों ने पोकलेन के ड्राइवर और हेल्पर को गाड़ी के साथ जलाने की धमकी दी. जिसके बाद ड्राइवर और हेल्पर मौके से भाग गए. घटना के बाद से गांव के आसपास दहशत का माहौल बना हुआ है. पोकलेन के ड्राइवर ने बताया कि कुकुर नदी के बेचा नाला से रेत निकाल रहे थे. इस दौरान तीन बंदूकधारी नक्सली मौके पर पहुंचे थे. गाड़ी से डीजल निकालकर पोकलेन को आग के हवाले कर दिया.

पढ़ें: नारायणपुर: नक्सलियों ने की एंबुलेंस ड्राइवर की हत्या

हेल्पर और ड्राइवर को धमकी

नक्सलियों ने ड्राइवर और हेल्पर को धमकी दी. उन्होंने कहा कि भाग जाओ नहीं तो गाड़ी के साथ जला देंगे. जिसके बाद ड्राइवर बासिंग के कैंप पहुंचा. उसने पूरे घटना की सूचना सुरक्षाबलों को दी. एएसपी नीरज चंद्राकर ने घटना की पुष्टि की है.

दहल रहा बस्तर

बस्तर में नक्सली लाल आतंक फैलाने की दोबारा कोशिश कर रहे हैं. कोंडागांव में भी बड़ी नक्सल घटना सामने आई है. पेरमापाल गांव के उप सरपंच को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया था. घटना 23 जनवरी की देर शाम की बताई जा रही है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि 70 साल के बज्जाराम कोर्राम की हत्या नक्सलियों ने कर दी. 23 जनवरी की रात करीब 7 से 8 के बीच काली वर्दी में मुंह ढंके हुए 16 से 17 नक्सली पहुंचे थे. सभी ने मिलकर बज्जाराम कोर्राम का रस्सी से गला घोंट दिया.

पढ़ें: कांकेर: नक्सलियों के हमले में जवान शहीद, ग्रामीण घायल

नक्सली खेल रहे खूनी खेल

  • 29 जनवरी को 1 एंबुलेंस ड्राइवर की हत्या
  • 28 जनवरी को डीआरजी जवान की हत्या
  • 27 जनवरी को बर्खास्त आरक्षक की हत्या
  • 26 जनवरी को नक्सलियों ने एक ठेकेदार की निर्मम हत्या कर दी
  • 25 जनवरी को महिला सरपंच के ससुर और पड़ोसी गांव की महिला उप सरपंच के पति की हत्या
  • 25 जनवरी को सहायक आरक्षक की हत्या
Last Updated : Jan 31, 2021, 6:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.