ETV Bharat / state

नारायणपुर: CAF कैंप पर नक्सली हमला, एक जवान शहीद - बस्तर IG पी सुंदरराज

नारायणपुर में नक्सलियों ने CAF कैंप पर फायरिंग की, इसमें एक जवान शहीद हो गया है. बस्तर IG पी सुंदरराज ने इस हमले की पुष्टि की है.

file
फाइल
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 11:33 AM IST

Updated : Jul 27, 2020, 2:18 PM IST

नारायणपुर: जिले के धुर नक्सल प्रभावित इलाके में नक्सलियों ने CAF कैंप पर धावा बोल दिया है. करिया मेटा कैंप में हुए नक्सली हमले में एक जवान शहीद हो गया है. शहीद जवान का नाम जितेंद्र बागड़े बताया जा रहा है. फिलहाल फायरिंग थम गई है. पुलिस के आला अधिकारी क्षेत्र पर नजर बनाए हुए हैं.

  • One Chhattisgarh Armed Force (CAF) jawan lost his life in exchange of fire with naxals at Kademta camp. Search operation underway: IG Bastar P Sundarraj (file pic) pic.twitter.com/qZknpW6mTr

    — ANI (@ANI) July 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

धौड़ाई थाना क्षेत्र के करिया मेटा कैंप में नक्सली ने फायरिंग कर दी. बस्तर IG पी सुंदरराज ने इसकी पुष्टि की है. नक्सली हमले में एक जवान शहीद हो गया है. शहीद जवान का नाम जितेंद्र बागड़े है. फिलहाल फायरिंग थम गई है और नक्सली भी वहां से भाग निकले हैं. CAF का यह कैंप दंतेवाड़ा और नारायणपुर के बीच घनघोर जंगल में बारसूर पल्ली मार्ग पर स्थित है. आज सुबह 8.30 बजे के करीब सैकड़ों हथियारबंद नक्सलियों ने अचानक कैम्प पर धावा बोल दिया. जवानों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. पुलिस के आला अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

कांकेर में नक्सलियों ने किया शहीदी सप्ताह मनाने का एलान

कांकेर के ताड़ोकी थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने नक्सल प्रभावित इलाके में पर्चा फेंका है. नक्सलियों ने पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की तस्वीर के साथ पर्चा जारी किया है. इसके साथ ही नक्सलियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का एलान किया है. नक्सली जल्दबाजी में बैनर उल्टा लगाकर भाग निकले हैं. नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के एलान के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों ने सर्च अभियान तेज कर दिया है.

लोन वर्राटू अभियान से बौखलाए नक्सली

बता दें कि नक्सलियों ने जिले के आमाबेड़ा इलाके में सेमर गांव के पास लकड़ी का बना हुआ स्मारक लगाया था. जिसमें उन्होंने कुछ नाम भी लिखे थे. नक्सली दंतेवाड़ा पुलिस की तरफ से चलाए जा रहे 'लोन वर्राटू अभियान' से बौखलाए हुए हैं. 'लोन वर्राटू अभियान' के तहत नक्सलियों को मूल धारा से जोड़ने की पहल की जा रही है और इस अभियान में पुलिस को सफलता भी मिल रही है. इस अभियान से प्रभावित होकर नक्सली मुख्यधारा में लौट रहे हैं.

नारायणपुर: जिले के धुर नक्सल प्रभावित इलाके में नक्सलियों ने CAF कैंप पर धावा बोल दिया है. करिया मेटा कैंप में हुए नक्सली हमले में एक जवान शहीद हो गया है. शहीद जवान का नाम जितेंद्र बागड़े बताया जा रहा है. फिलहाल फायरिंग थम गई है. पुलिस के आला अधिकारी क्षेत्र पर नजर बनाए हुए हैं.

  • One Chhattisgarh Armed Force (CAF) jawan lost his life in exchange of fire with naxals at Kademta camp. Search operation underway: IG Bastar P Sundarraj (file pic) pic.twitter.com/qZknpW6mTr

    — ANI (@ANI) July 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

धौड़ाई थाना क्षेत्र के करिया मेटा कैंप में नक्सली ने फायरिंग कर दी. बस्तर IG पी सुंदरराज ने इसकी पुष्टि की है. नक्सली हमले में एक जवान शहीद हो गया है. शहीद जवान का नाम जितेंद्र बागड़े है. फिलहाल फायरिंग थम गई है और नक्सली भी वहां से भाग निकले हैं. CAF का यह कैंप दंतेवाड़ा और नारायणपुर के बीच घनघोर जंगल में बारसूर पल्ली मार्ग पर स्थित है. आज सुबह 8.30 बजे के करीब सैकड़ों हथियारबंद नक्सलियों ने अचानक कैम्प पर धावा बोल दिया. जवानों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. पुलिस के आला अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

कांकेर में नक्सलियों ने किया शहीदी सप्ताह मनाने का एलान

कांकेर के ताड़ोकी थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने नक्सल प्रभावित इलाके में पर्चा फेंका है. नक्सलियों ने पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की तस्वीर के साथ पर्चा जारी किया है. इसके साथ ही नक्सलियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का एलान किया है. नक्सली जल्दबाजी में बैनर उल्टा लगाकर भाग निकले हैं. नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के एलान के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों ने सर्च अभियान तेज कर दिया है.

लोन वर्राटू अभियान से बौखलाए नक्सली

बता दें कि नक्सलियों ने जिले के आमाबेड़ा इलाके में सेमर गांव के पास लकड़ी का बना हुआ स्मारक लगाया था. जिसमें उन्होंने कुछ नाम भी लिखे थे. नक्सली दंतेवाड़ा पुलिस की तरफ से चलाए जा रहे 'लोन वर्राटू अभियान' से बौखलाए हुए हैं. 'लोन वर्राटू अभियान' के तहत नक्सलियों को मूल धारा से जोड़ने की पहल की जा रही है और इस अभियान में पुलिस को सफलता भी मिल रही है. इस अभियान से प्रभावित होकर नक्सली मुख्यधारा में लौट रहे हैं.

Last Updated : Jul 27, 2020, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.