नारायणपुर: नक्सलियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने के लिए बैनर पोस्टर लगाए हैं. जिले के ओरछा और छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों में पूर्व बस्तर डिवीजन और अमदई एरिया कमेटी ने बैनर पोस्टर लगाकर इसके संकेत दिए हैं. बीजापुर जिले के सिलगेर मामले को नरसंहार बताते हुए, बस्तर आईजी सुंदरराज पी को नक्सलियों ने सिलगेर मामले का जिम्मेदार ठहराया है. नक्सली, पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए साथियों की याद में नक्सलियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान किया है.
पोस्टर लगाकर किया शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान
नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में नक्सली किसी ना किसी प्रकार से अपनी गतिविधियों के जरिए उपस्थिति दर्ज करते रहे हैं. नक्सलियों की शहीदी सप्ताह को लेकर पुलिस भी क्षेत्र में अलर्ट है.
नक्सलियों ने सिलगेर मामले को बताया नरसंहार
नक्सलियों ने शनिवार को आमदई एरिया कमेटी का बैनर पोस्टर लगाकर शहीद सप्ताह गांव-गांव में मानने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही बीजापुर जिले के सिलगेर में गोलीकांड मामले को नरसंहार बताया है. नक्सलियों ने इसके लिए बस्तर आईजी सुंदरराज पी को जिम्मेदार ठहराया है.
एसडीओपी छोटे डोंगर अर्जुन कुर्रे ने बताया कि छोटेडोंगर, ओरछा थाने के आसपास अंदरूनी क्षेत्रों में नक्सलियों के शहीदी सप्ताह मनाने को लेकर एक्टिव होने की जानकारी मिली है. लेकिन अभी तक कोई बैनर नहीं मिला है. शहीदी सप्ताह को लेकर पुलिस तैयारी के साथ है और पुलिस बल को भी अलर्ट कर दिया गया है. अनावश्यक रूप से बल का मूवमेंट नहीं कराया जा रहा है. बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही बल को क्षेत्र में सर्चिंग के लिए भेजा जाएगा.