ETV Bharat / state

भारत बंद से पहले नारायणपुर में नक्सली उत्पात, सड़क खोदकर गिराए पेड़, सोनपुर और कोहकामेटा में आवागमन ठप

Naxalite Violence In Narayanpur नारायणपुर के सोनपुर और कुंदला कोहकामेटा मार्ग में एक बार फिर नक्सलियों ने उत्पात मचाया है.नक्सलियों ने सड़क मार्ग खोदकर पेड़ काटकर गिराए हैं. जिसके बाद इस मार्ग पर आवाजाही ठप हो गई है.Blocked road by cutting trees and digging road

Naxalite violence in Narayanpur
नारायणपुर में नक्सली उत्पात
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 21, 2023, 1:15 PM IST

Updated : Dec 21, 2023, 1:42 PM IST

नारायणपुर : 22 दिसंबर को नक्सलियों ने भारत बंद बुलाया है. लेकिन उससे पहले नक्सली काफी सक्रिय है. बस्तर संभाग के अलग अलग जिलों में नक्सली उत्पात मचा रहे हैं. नारायणपुर में नक्सलियों ने फिर रोड जाम किया है. अबूझमाड़ सोनपुर और कुंदला कोहकामेटा मार्ग में नक्सलियों ने रोड जाम किया है.इसके लिए नक्सलियों ने सड़क खोदकर उसके आगे पेड़ काटकर गिराए हैं.जिससे दोनों ओर वाहनों की आवाजाही रुक गई है.टू व्हीलर से लेकर यात्री बस और मालवाहकों को परेशानी उठानी पड़ रही है.

Naxalite violence in Narayanpur
पुलिस को बैनर लिखकर दी चेतावनी


सड़क खोदकर गिराए पेड़ : आपको बता दें कि सोनपुर मार्ग में लंबे समय के बाद नक्सली उत्पात देखने को मिला है.नक्सलियों ने नारायणपुर सोनपुर मार्ग के कोडोली गांव के पास पेड़ काटकर और सड़क को खोदकर आवागमन बाधित किया.वहीं कुंदला से कोहकामेटा मार्ग के पुल के पास भी सड़क खोदा गया है. जिससे राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इलाके में आवाजाही प्रभावित होने से यात्री बस के पहिए भी थमे हैं.


बैनर पोस्टर के जरिए दहशत फैलाने की कोशिश : नक्सलियों ने कई जगह मार्ग बाधित कर चेतावनी वाले बैनर पोस्टर भी चस्पा किए हैं.इन बैनर और पोस्टर्स में आसपास बम लगे होने की बात लिखी गई है. आपको बता दें कि बीते दिनों छोटेडोंगर के कोमल मांझी की हत्या की जिम्मेदारी भी नक्सलियों ने ली है. नक्सलियों ने कोमल मांझी पर आमदाई माइंस में पैसे खाने का आरोप लगाया था. इसी के साथ 22 दिसंबर को नक्सलियों ने भारत बंद का आह्वान किया है.

बीजापुर में भी नक्सलियों ने उत्पात मचाया है. मद्देड़ के सोमनपल्ली में लगे टावर में आग लगा दी है. इलाके में बंद को लेकर बैनर- पोस्टर भी फेंके हैं. थाना प्रभारी रविशंकर साहू ने बताया कि टावर में लगे बेटरी बॉक्स में आगजनी की गई है. कुछ लोगों से पूछताछ जारी है. इलाके में दहशत का माहौल है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र, अनुपूरक बजट पर होगी चर्चा
बस्तर में नक्सलियों का उत्पात, सुकमा में माओवादियों ने वाहनों में लगाई आग, बीजापुर में सड़क यातायात किया बाधित
छत्तीसगढ़ में ठंड का कहर जारी, अंबिकापुर का पारा 5 डिग्री पर, सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंडी

नारायणपुर : 22 दिसंबर को नक्सलियों ने भारत बंद बुलाया है. लेकिन उससे पहले नक्सली काफी सक्रिय है. बस्तर संभाग के अलग अलग जिलों में नक्सली उत्पात मचा रहे हैं. नारायणपुर में नक्सलियों ने फिर रोड जाम किया है. अबूझमाड़ सोनपुर और कुंदला कोहकामेटा मार्ग में नक्सलियों ने रोड जाम किया है.इसके लिए नक्सलियों ने सड़क खोदकर उसके आगे पेड़ काटकर गिराए हैं.जिससे दोनों ओर वाहनों की आवाजाही रुक गई है.टू व्हीलर से लेकर यात्री बस और मालवाहकों को परेशानी उठानी पड़ रही है.

Naxalite violence in Narayanpur
पुलिस को बैनर लिखकर दी चेतावनी


सड़क खोदकर गिराए पेड़ : आपको बता दें कि सोनपुर मार्ग में लंबे समय के बाद नक्सली उत्पात देखने को मिला है.नक्सलियों ने नारायणपुर सोनपुर मार्ग के कोडोली गांव के पास पेड़ काटकर और सड़क को खोदकर आवागमन बाधित किया.वहीं कुंदला से कोहकामेटा मार्ग के पुल के पास भी सड़क खोदा गया है. जिससे राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इलाके में आवाजाही प्रभावित होने से यात्री बस के पहिए भी थमे हैं.


बैनर पोस्टर के जरिए दहशत फैलाने की कोशिश : नक्सलियों ने कई जगह मार्ग बाधित कर चेतावनी वाले बैनर पोस्टर भी चस्पा किए हैं.इन बैनर और पोस्टर्स में आसपास बम लगे होने की बात लिखी गई है. आपको बता दें कि बीते दिनों छोटेडोंगर के कोमल मांझी की हत्या की जिम्मेदारी भी नक्सलियों ने ली है. नक्सलियों ने कोमल मांझी पर आमदाई माइंस में पैसे खाने का आरोप लगाया था. इसी के साथ 22 दिसंबर को नक्सलियों ने भारत बंद का आह्वान किया है.

बीजापुर में भी नक्सलियों ने उत्पात मचाया है. मद्देड़ के सोमनपल्ली में लगे टावर में आग लगा दी है. इलाके में बंद को लेकर बैनर- पोस्टर भी फेंके हैं. थाना प्रभारी रविशंकर साहू ने बताया कि टावर में लगे बेटरी बॉक्स में आगजनी की गई है. कुछ लोगों से पूछताछ जारी है. इलाके में दहशत का माहौल है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र, अनुपूरक बजट पर होगी चर्चा
बस्तर में नक्सलियों का उत्पात, सुकमा में माओवादियों ने वाहनों में लगाई आग, बीजापुर में सड़क यातायात किया बाधित
छत्तीसगढ़ में ठंड का कहर जारी, अंबिकापुर का पारा 5 डिग्री पर, सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंडी
Last Updated : Dec 21, 2023, 1:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.