नारायणपुर: बिजली विभाग की तरफ से उपभोक्ता को भारी भरकम बिल भी थमाया जा रहा है, जिससे वे बेहद नाराज हैं. गुस्साए उपभोक्ताओं ने नारायणपुर मुख्यालय बिजली ऑफिस का घेराव करने के साथ ही जमकर नारेबाजी की.
जिला मुख्यालय से लगे गांव पालकी, बिजली, तेलसी, गुरिया, कनेरा, कोलियाभाटा समेत अन्य गांव के सैकड़ों ग्रामीणों का आरोप है कि स्पॉट बिलिंग के नाम पर रीडिंग लेने वाले कर्मचारी उपभोक्ताओं को भारी-भरकम बिजली का बिल थमा दे रहे हैं. वहीं बीपीएल कार्डधारक उपभोक्ताओं को भी हजारों रुपए का बिल भेजा गया है.
पढ़ें: बेमेतरा: बिजली कटौती और मनमाने बिल के विरोध में ग्रामीणों ने सरदा बिजली दफ्तर को घेरा
ग्रामीणों को थमाया गया हजारों रुपए का बिल
शिकायत करने पहुंची महिला उपभोक्ताओं ने बताया वे गरीब परिवार से हैं. ऐसे में उन्हें ये चिंता खाए जा रही है कि वे इतना भारी-भरकम बिल कहां से चुकाएं. ग्रामीणों ने बताया कि पिछली बार 100-150 रुपए तक बिल चुकाने वाले उपभोक्ताओं को अब पचास से लेकर सत्तर हजार का बिल दिया जा रहा है. ऐसे में सवाल पूछे जाने पर सिर्फ खपत के हिसाब से बिल देने की बात कही जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि जनवरी महीने में 100 से लेकर अधिकतम 300 रुपए का बिल आया था, लेकिन 6-7 महीने बीत जाने के बाद एक साथ हजारों रुपए का बिल आया है. इस बारे में जब संबंधित बिजली विभाग अधिकारी से बात की गई, तो वे गोलमोल जवाब देते नजर आए.