नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के कुकड़ाझोर थाना पुलिस ने दुष्कर्म के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. पीड़ित और परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की. तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
(Narayanpur police arrested accused of rape )
नारायणपुर में दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार: 13 मई को कुकड़ाझोर थाने में पीड़िता ने तीन युवकों की शिकायत की. बताया गया कि 12 को नाबालिग अपनी सहेली को साइकिल से छोड़ने उसके घर गई थी. वापस आने के दौरान सुनसान जगह पर तीन युवकों ने पीड़िता को रोक लिया और खेल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपियों के खिलाफ परिजनों के लिखित शिकायत के बाद कुकड़ाझोर पुलिस ने अपराध क्रमांक 4 /2022 धारा 341 /376 के तहत केस दर्ज किया. थाने में शिकायत की सूचना लगते ही तीनों आरोपी फरार हो गए. जिन्हें पुलिस ने खोज निकाला.
Gang rape accused arrested: बलरामपुर में शादी समारोह में नाबालिग से गैंगरेप, आरोपी गिरफ्तार
नारायणपुर एसडीओपी लोकेश बंसल ने प्रेसवार्ता में बताया कि कुकड़ाझोर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बकुलवाही की घटना है. 13 मई 2022 को कुकड़ाझोर थाने में पीड़िता ने दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिस पर तीनों आरोपियों धनेश मंडावी, समीर उईके और रोहित उइके को नाकेबंदी कर गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड में शनिवार को जेल भेजा गया.