ETV Bharat / state

नारायणपुर में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने सड़क पर उतरे कलेक्टर-एसपी - नारायणपुर में कलेक्टर-एसपी सड़क पर उतरे

नारायणपुर जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कलेक्टर ने 5 मई तक लॉकडाउन घोषित किया है . लॉकडाउन का पालन कराने के उद्देश्य से बुधवार को जिला कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू (Collector Dharmesh Kumar Sahu) और एसपी मोहित गर्ग (Superintendent of Police Mohit Garg) ने फ्लैग मार्च किया.

narayanpur-collector-and-sp-flag-march-for-corona-awareness
नारायणपुर में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने सड़क पर उतरे कलेक्टर-एसपी
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 6:37 PM IST

नारायणपुर: जिले कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू और एसपी मोहित गर्ग समेत बडे अधिकारी ​फील्ड में डटे हुए हैं. कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के लिए बुधवार को फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू और एसपी मोहित गर्ग सड़क पर उतरकर लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की समझाइश दी.

नारायणपुर में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने सड़क पर उतरे कलेक्टर-एसपी

इन जगहों से निकला फ्लैग मार्च

फ्लैग मार्च हाईस्कूल मैदान से शुरू हुआ जो बांग्लापारा बखरूपारा जगदीश मंदिर, सोनपुर रोड होते हुए चांदनी चौक पर समाप्त हुआ. इस दौरान प्रशासन ने लोगों को घरों में रहने की अपील की. फ्लैग मार्च में पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.

भूपेश सरकार ने 50 लाख कोरोना वैक्सीन का ऑर्डर दिया, तीसरे चरण की ये है तैयारी

होम डिलीवरी के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने बताया कि लॉकडाउन में लोगों की परेशानी को देखते हुए राशन, फल, सब्जी की होम डिलीवरी की अनुमति दी गई है. सामान महंगे दामों पर न बेचे जाएं. इसके लिए अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वहीं सब्जी लाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन की अनुमति दी गई है.

रमन सिंह के आय से अधिक संपत्ति मामले में भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ CS को भेजी चिट्ठी

बाहरी लोगों का हो रहा कोरोना टेस्ट

एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि आम लोग लॉकडाउन का पालन करें इसके लिए फ्लैग मार्च निकाला गया. लोगों से घर में रहने की अपील की गई है. उन्होंने बताया कि जिले की सीमा पर आने-जाने वाले लोगों की चेकिंग और टेस्टिंग भी की जा रही है.

नारायणपुर: जिले कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू और एसपी मोहित गर्ग समेत बडे अधिकारी ​फील्ड में डटे हुए हैं. कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के लिए बुधवार को फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू और एसपी मोहित गर्ग सड़क पर उतरकर लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की समझाइश दी.

नारायणपुर में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने सड़क पर उतरे कलेक्टर-एसपी

इन जगहों से निकला फ्लैग मार्च

फ्लैग मार्च हाईस्कूल मैदान से शुरू हुआ जो बांग्लापारा बखरूपारा जगदीश मंदिर, सोनपुर रोड होते हुए चांदनी चौक पर समाप्त हुआ. इस दौरान प्रशासन ने लोगों को घरों में रहने की अपील की. फ्लैग मार्च में पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.

भूपेश सरकार ने 50 लाख कोरोना वैक्सीन का ऑर्डर दिया, तीसरे चरण की ये है तैयारी

होम डिलीवरी के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने बताया कि लॉकडाउन में लोगों की परेशानी को देखते हुए राशन, फल, सब्जी की होम डिलीवरी की अनुमति दी गई है. सामान महंगे दामों पर न बेचे जाएं. इसके लिए अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वहीं सब्जी लाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन की अनुमति दी गई है.

रमन सिंह के आय से अधिक संपत्ति मामले में भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ CS को भेजी चिट्ठी

बाहरी लोगों का हो रहा कोरोना टेस्ट

एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि आम लोग लॉकडाउन का पालन करें इसके लिए फ्लैग मार्च निकाला गया. लोगों से घर में रहने की अपील की गई है. उन्होंने बताया कि जिले की सीमा पर आने-जाने वाले लोगों की चेकिंग और टेस्टिंग भी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.