नारायणपुर: नगर के व्यावसायिक प्रतिष्ठान मानसरोवर में मंगलवार को हुये आगजनी की घटना के विरोध में भाजपा ने एक दिवसीय धरना (narayanpur BJP protest ) प्रदर्शन किया. भाजपा के धरना प्रदर्शन के समर्थन में व्यापारियों ने अपनी प्रतिष्ठान को बंद कर दिया. धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपा का कहना है कि, ये दुर्भाग्य है कि 200 मीटर दूरी और एक घंटे के इंतजार के बाद दमकल वाहन पहुंचती है. वहीं दूसरी ओर अग्निशमन फायर सिस्टम ही खराब है. इस दौरान भाजपा ने जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपने की बात कहते हुए भाजपा समर्थकों ने मृत मैनेजर के परिवार को 50 लाख रुपया मुआवजा देने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: नारायणपुर के कपड़ा दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, मैनेजर की दर्दनाक मौत
मंगलवार को हुआ था हादसा: नारायणपुर जिला मुख्यालय के पुराना बस स्टैंड स्थित मानसरोवर कपड़ा दुकान में मंगलवार को भीषण आग लगी थी. करीब 5 घंटे की रेस्क्यू के बाद आग को बुझा पाने में टीम सफल हुई थी. हादसे में मैनेजर जैनेन्द्र जैन निवासी का कंकाल बरामद किया गया. आगजनी में लगभग 5 करोड़ का नुकसान हुआ. यहां दुकान में 70 कर्मचारी काम कर रहे थे. गनीमत रही कि इस घटना में ज्यादा जनहानि नहीं हुई. गुरुवार को इसी मामले में बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन किया और मृत मैनेजर के परिवार को 50 लाख का मुआवजा देने की मांग की है.