नारायणपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारियों में पूरे राज्य की पुलिस जुटी हुई है. हर ओर सतर्कता बरती जा रही है. बस्तर में पुलिस चप्पे चप्पे पर निगरानी रख रही है. यही वजह है कि नारायणपुर में पुलिस की चौकसी की वजह से रविवार को 73 हजार रुपये की शराब जब्त की गई. यह शराब कहां से लाई गई थी. इसका खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस ने शराब की तस्करी करते एक युवक को गिरफ्तार किया है.
140 लीटर शराब जब्त (Liquor Smuggling In Narayanpur): नारायणपुर पुलिस ने 140 लीटर शराब जब्त किया है. इसमें देसी और अंग्रेजी शराब दोनों है. आरोपी एक कार के जरिए इस शराब की तस्करी में जुटा था. चुनाव की तैयारियों को लेकर नारायणपुर पुलिस ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है. इसी के तहत लगातार शहर में पेट्रोलिंग की जा रही थी. जिसमें पुलिस को एक कार में शराब तस्करी की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
"हमें सूचना मिली थी कि एक शख्स शराब का अवैध परिवहन कर रहा है. इसके बाद थाना प्रभारी नारायणपुर दिनेश चंद्रा की अगुवाई में टीम तैयार की गई. फिर कार्रवाई के लिए टीम रवाना की गई. सुलेंगा में एक कार को रोकने और उसकी चेकिंग पर 140 लीटर शराब का जखीरा मिला. इसके संबंध में आरोपी जितेंद्र सिन्हा ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. उसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से एक कार और एक मोबाइल जब्त किया गया है. शराब की कुल कीमत 73 हजार रुपये आंकी गई है"- हेमसागर सिदार, एएसपी, नारायणपुर
Mahasamund News : महासमुंद में एमपी से शराब की तस्करी, दो तस्कर गिरफ्तार |
Bilaspur crime news ट्रेन में शराब की तस्करी, आरोपी गिरफ्तार |
लॉकडाउन में शराब की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार |
पुलिस जांच में जुटी : पुलिस जांच में यह शराब छत्तीसगढ़ का पाया गया है. पुलिस लगातार नशे के सौदागरों पर नकेल कस रही है. चुनाव को लेकर पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है. यही वजह है कि पुलिस ने शराब की इस खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की है. नारायणपुर के सभी थानों को अलर्ट किया गया है. जिसकी वजह से इस कार्य में पुलिस को सफलता मिली है.