नारायणपुर: 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर करुणा फाउंडेशन संस्था और पुलिस प्रशासन ने ग्राम गुडरीपारा में नक्सल पीड़ित परिवारों और बच्चों के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया. बता दें कि लाल आतंक के साये और भय में जीवन यापन करने वाले परिवारों के साथ करुणा फाउंडेशन टीम ने गणतंत्र दिवस पर्व मनाया. सदस्यों ने उन्हें इस राष्ट्रीय पर्व का महत्व बताया.
नारायणपुर नक्सल प्रभावित जिला है. जिला मुख्यालय इलाकों में करीब दो हजार नक्सल पीड़ित परिवार रह रहे हैं. नक्सलियों ने साल 2002 से लेकर अब तक कई परिवारों के सदस्यों की हत्या की है. साथ ही कई परिवारों को गांव से भगा दिया है. इनमें से किसी के पिता, तो किसी के बेटे की हत्या नक्सलियों ने की है. कई परिवारों को नक्सलियों ने गांव छोड़ने को मजबूर कर दिया है. जिसके बाद अब नारायणपुर नगरपालिका के गुडरीपारा में लोग निवास कर रहे हैं.
पढ़ें: राज्यपाल अनुसुइया उइके ने पुलिस परेड ग्राउंड में फहराया तिरंगा
समस्या निवारण शिविर का आयोजन
जुलाई 2020 में कलेक्टर की विशेष पहल पर नक्सल हिंसा पीड़ित परिवारों तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन गुडरीपारा और शांति नगर में किया गया था. शिविर में स्वास्थ्य, श्रम, महिला एवं बाल विकास, खाद्य, पंचायत एवं समाज कल्याण, जनपद पंचायत तथा नगर पालिका और राजस्व संबंधी कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारियों ने शिविर लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और आवेदन भी लिए. लोगों की सहायता करने और व्यवस्था बनाये रखने में करूणा फाउंडेंशन के सदस्यों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
नारायणपुर में गणतंत्र दिवस पर करुणा फाउंडेशन की ओर से अबूझमाड़ के नक्सल पीड़ित परिवारों के साथ राष्ट्रीय पर्व मनाया गया. उनके साथ तिरंगा फहराया गया. सभी ने राष्ट्रगान गाया. तिरंगे को सलामी दी गई.