ETV Bharat / state

Naxal arrested in Narayanpur : नारायणपुर में नक्सली मिलिशिया कमांडर गिरफ्तार, 7 जवानों की हत्या में था शामिल - chhattisgarh big news

छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों की गिरफ्तारी हो रही है. पुलिस और डीआरजी की संयुक्त टीम ने एक बार फिर तोयमेटा के जंगल में एक नक्सली मिलिशिया कमांडर (Naxalite militia commander arrested in Narayanpur) को गिरफ्तार किया है.

Naxalite militia commander arrested in Narayanpur
नारायणपुर में नक्सली मिलिशिया कमांडर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 23, 2022, 10:28 AM IST

Updated : Jan 23, 2022, 5:16 PM IST

नारायणपुर : जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सर्चिंग के दौरान तोयमेटा के जंगल से एक नक्सली मिलिशिया कमांडर (Naxalite militia commander arrested in Narayanpur) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिला बल की टीम छोटेडोंगर इलाके में नक्सल ऑपरेशन में निकली थी. इसी बीच पुलिस बल की टीम ने कार्रवाई की है. गिरफ्तार नक्सली का नाम पंडु पदामी है.
सुकमा में डीआरजी जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक महिला नक्सली ढेर

नक्सली के ग्रामीणों संग मीटिंग करने की मिली थी सूचना
छोटेडोंगर एसडीपीओ अभिषेक पैकरा (Chotedongar SDPO Abhishek Paikra) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि पंडु पदामी मिलिशिया कमांडर है. वह बेचा, हितुलवाड़, सवानार और तोयनार के जंगलों में घूम-घूमकर ग्रामीणों के साथ मीटिंग कर रहा है. एसपी गिरजाशंकर जयसवाल ने सूचना के आधार पर तत्काल डीआरजी (Joint action of police and DRG jawan in Toymeta forest) टीम को रवाना किया. इसी दौरान तोयमेटा के जंगलों से नक्सली पंडु पदामी को गिरफ्तार किया गया.

नारायणपुर में नक्सली मिलिशिया कमांडर गिरफ्तार
7 जवानों की हत्या में शामिल था पंडु नक्सली पंडु पदामी बुकिंगतोड़ में बस ब्लास्ट घटना में शामिल था. उस घटना में पांच जवान शहीद हुए थे. साथ ही करियामेटा में असिस्टेंट कमांडर और हवलदार की हत्या में भी यह शामिल था. इसके अलावा गांव में रेकी करना, गांव वालों को नक्सली गतिविधियों से जोड़ना, उनके साथ बैठकें करना उसका मुख्य काम था. नक्सली पंडु नक्सलियों के कंपनी नंबर 6 और अमदाई घाटी एरिया कमेटी कमांडर सुरेश के साथ घूमता था, जिससे क्षेत्र में दहशत बनी रहती थी.

नारायणपुर : जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सर्चिंग के दौरान तोयमेटा के जंगल से एक नक्सली मिलिशिया कमांडर (Naxalite militia commander arrested in Narayanpur) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिला बल की टीम छोटेडोंगर इलाके में नक्सल ऑपरेशन में निकली थी. इसी बीच पुलिस बल की टीम ने कार्रवाई की है. गिरफ्तार नक्सली का नाम पंडु पदामी है.
सुकमा में डीआरजी जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक महिला नक्सली ढेर

नक्सली के ग्रामीणों संग मीटिंग करने की मिली थी सूचना
छोटेडोंगर एसडीपीओ अभिषेक पैकरा (Chotedongar SDPO Abhishek Paikra) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि पंडु पदामी मिलिशिया कमांडर है. वह बेचा, हितुलवाड़, सवानार और तोयनार के जंगलों में घूम-घूमकर ग्रामीणों के साथ मीटिंग कर रहा है. एसपी गिरजाशंकर जयसवाल ने सूचना के आधार पर तत्काल डीआरजी (Joint action of police and DRG jawan in Toymeta forest) टीम को रवाना किया. इसी दौरान तोयमेटा के जंगलों से नक्सली पंडु पदामी को गिरफ्तार किया गया.

नारायणपुर में नक्सली मिलिशिया कमांडर गिरफ्तार
7 जवानों की हत्या में शामिल था पंडु नक्सली पंडु पदामी बुकिंगतोड़ में बस ब्लास्ट घटना में शामिल था. उस घटना में पांच जवान शहीद हुए थे. साथ ही करियामेटा में असिस्टेंट कमांडर और हवलदार की हत्या में भी यह शामिल था. इसके अलावा गांव में रेकी करना, गांव वालों को नक्सली गतिविधियों से जोड़ना, उनके साथ बैठकें करना उसका मुख्य काम था. नक्सली पंडु नक्सलियों के कंपनी नंबर 6 और अमदाई घाटी एरिया कमेटी कमांडर सुरेश के साथ घूमता था, जिससे क्षेत्र में दहशत बनी रहती थी.
Last Updated : Jan 23, 2022, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.